Close

नूपुर शिखरे संग इस तारीख को करेंगी इरा खान शादी, आमिर खान ने की तारीख़ की घोषणा, बोले- उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं (Aamir Khan Announces Daughter Ira Khan Will Marry Nupur Shikhare On THIS Date, Says- Us Din Main Bohot Rone Wala Hu)

हाल ही में दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान ने आखिरकार अपनी बेटी इरा खान की शादी की घोषणा की. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया की बेटी की शादी के दिन वे बहुत रोने वाले हैं.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान काफी समय से नूपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले साल नवंबर में इरा खान और नूपुर शिखरे सगाई कर की थी. लवबर्ड की सगाई में आमिर खान, किरण राव, इमरान खान, फातिमा सना शेख और मंसूर अली खान सहित और भी करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए.

और अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की शादी की तारीख अनाउंस कर की है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार आमिर खान ने खुलासा किया कि उनकी बेटी इरा 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करेंगी. इरा और नुपुर ने इस साल की शुरुआत में सगाई की थी और उन्होंने परिवार और दोस्तों के लिए एक इंटीमेट लेकिन मजेदार इंगेजमेंट पार्टी भी होस्ट की थी.

आमिर द्वारा शादी की डेट अनाउंस करने से पहले अफवाहें सोशल मीडिया पर ये उड़ रही थीं कि इरा इस साल के एंड तक शादी कर लेंगी.  लेकिन अब आमिर खान ने अब कंफर्म कर दिया है कि वह 2024 की शुरुआत में इरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग की शादी कर रही हैं. आमिर ने ये भी कहा है कि वे बेटी इरा की शादी को लेकर बहुत इमोशनल हैं. शादी के दिन वे बहुत रोने वाले हैं. और बाकी की पूरी फैमिली भी मानसिक रूप से इसके लिए तैयारी हो रही है.

शायद की तारीख बताने के साथ आमिर ने अपने होने वाले दामाद की दिल खोलकर तारीफ की. एक्टर ने कहा कि इरा ने जो लड़का चुना है, उसका पैट नेम पोपोये है, वह ट्रेनर है, बहुत प्यारा लड़का है. जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वे उनके साथ थे. नूपुर असल में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़े रहे और इमोशनली इरा का सपोर्ट किया है. मुझे खुशी है कि इरा ने एक ऐसा लड़का चुना है...वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं. आपस में बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की परवाह करते हैं.

आमिर ने ये भी कहा कि नूपुर एक बेटे की तरह है. हमें वास्तव में लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है और उसकी मां, प्रीतमजी पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह शादी में भावुक होंगे, आमिर ने कहा, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है. परिवार में चर्चा शुरू हो चुकी है कि आमिर को संभालना उस दिन. क्योंकि मैं बहुत रोने वाला हूं. मैं न तो अपनी मुस्कान और न ही अपने आंसुओं पर काबू पा सकता हूं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/