Close

ब्रेकफास्ट टाइम: स्पाइसी एग सैंडविच (Breakfast Time: Spicy Egg sandwich)

ब्रेड बटर खाकर बोर हो गए हैं तो चलिए आज हम बनाते स्पाइसी एग सैंडविच-

सामग्री:

  • 2 अंडे (उबले और बारीक कटे हुए)
  • 1-1 ककड़ी, टमाटर और प्याज़ (सभी  स्लाइस में कटे हुए)
  • 2 हरी मिर्च कटी हुई
  • आधा-आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 टेबलस्पून बटर
  • 4 ब्रेड के स्लाइसेस

विधि:

  • बाउल में सारी सामग्री (ब्रेड और बटर छोड़कर) को मिला लें. \
  • सभी स्लाइसेस पर बटर लगा लें.
  • 2 ब्रेड की स्लाइसेस पर अंडे वाला मिश्रण फैलाएं.
  • बचे हुए 2 स्लाइसेस से कवर करके सैंडविच को क्रिस्पी होने तक सेंक लें.

Share this article