Close

दिवाली की एडोरेबल फोटोज में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहली बार रिवील किया अपनी बेटी दुआ का फेस, किसी ने कहा- मिनी दीपिका तो किसी ने क्यूट (Ranveer Singh-Deepika Padukone reveal daughter Dua’s face for the first time in adorable Diwali photos)

साल 2025 की दिवाली बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास थी. पहली बार दीपवीर ने अपनी लाडली बेटी दुआ की झलक दुनिया को दिखाई. बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल ने जैसे ही अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया चंद मिनटों में दुआ ने फैंस के दिलों को जीत लिया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2025 को बेबी गर्ल का वेलकम किया था. अभी तक कपल ने अपनी बेटी का फेस दुनिया को रिवील नहीं किया था. दिवाली के खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटोज की सीरीज शेयर की है. जिसमें कपल ने पहली बार अपनी बेटी दुआ का फेस रिवील किया.

इन खूबसूरत तस्वीरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को गोद में उठाए हुए हैं, उसे प्यार से निहार रहे हैं. दुआ की मासूम-सी मुस्कान ने फैंस का दिल चुरा लिया है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा- दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. इन फोटोज में दुआ पादुकोण सिंह रेड कलर की ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही है. दीपिका और दुआ ने भी रेड कलर की ट्विनिंग की हुई है.

एक फोटो में दिवाली पूजन के समय दुआ अपनी मम्मी की गोद में बैठी है और हाथ जोड़ते हुए दिख रही है. दूसरी तरफ रणवीर सिंह वाइट कलर का कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं. ये पोस्ट कपल के लिए बहुत खास है, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

कपल की इस पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. राजकुमार राव, अनन्या पांडे, हंसिका मोटवानी, बिपाशा बसु सहित अनेक सेलेब्स ने अपने कमेंट में दुआ को क्यूट और प्यारी बताया है. फैंस भी दिल खोलकर दुआ पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article