आ गई बिंदू...जी हां, बिंदू आ गई है, वो भी बिल्कुल अलग अंदाज़ में. मेरी प्यारी बिंदू फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है. आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का टीज़र बेहद ही दिलचस्प है. इसकी शुरुआत होती है, एक पुराने हिट गाने के साथ. आयुष्मान खुराना एक लेखक बने हैं और बिंदू यानी परिणीति के साथ अपनी लव स्टोरी बयां कर रहे हैं.
आकाश रॉय निर्देशित ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ होगी. देखे टीज़र.
https://www.youtube.com/watch?v=5q1nXmyB1RI
Link Copied
