Close

देबिना बनर्जी ने दोनों  बेटियों संग यूं एंजॉय किया संडे, शेयर की ‘संडे वाइब’ की फोटो, लियाना और दिविषा की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल (Debina Bonnerjee Sets Sunday Vibe Right With Her Little Girls, Lianna And Divisha, Shares Adorable Pics)

टेलीविजन वर्ल्ड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) 3 अप्रैल 2022 को मां बनने के बाद से अपने के नए फेज को एंजॉय कर रही हैं. देबिना ने 2011 में एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के साथ शादी रचाई थी. शादी के 11 साल बाद अब देबिना बनर्जी दो बेटियों की मां बन चुकी हैं और वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन अपनी बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) की एक्टिविटीज और अपनी लाइफ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को पसंद भी आता है.

देबिना अपनी लाडलियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और खूब एंजॉय भी करती हैं. बीते दिन संडे को भी वो दोनों बेटियों संग संडे फन डे के मूड में नजर आईं और संडे वाइब्स (Debina shares pics with daughters) की झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. 

इस बार संडे उन्होंने एक स्पेशल लोकेशन पर स्पेंड किया जहां उनकी दोनों लिटिल प्रिंसेस खूब एंजॉय करती नजर आईं. देबिना ने भी अपनी बेटियों के हर स्पेशल मोमेंट्स को कैमरे में कैप्चर किया और उन्हें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

इन तस्वीरों में देबिना अपनी दोनो बेटियों संग जमकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं. कभी वो खेलते हुए तो कभी बाथ टब में नहाते हुए तो कभी खाने के लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

खासकर लियाना के नूडल्स खाते हुए और दिविषा की सूप पीते हुए तस्वीरें बेहद क्यूट हैं. 

और देबिना ने अपने संडे फन डे की पूरी झलक अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हालांकि उनके इस वन डे ट्रिप से गुरमीत गायब दिखे. शायद वो शूटिंग में बिजी थे, तो देबिना अकेले ही अपनी बेटियों को लेकर चल दीं.

अब फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और जिस तरह देबिना अपनी बेटियों का ख्याल रख रही हैं, उसके लिए उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. साथ ही बेटियों संग बिताए उनके हर मोमेंट को एडॉरेबल बता रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/