आज दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का बर्थडे है. अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे के अवसर पर एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. साथ में अनुपम खेर ने दिलंको छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

ये तो सभी जानते हैं कि अनुपम खेर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जिगरी दोस्त थे.

दोनों के बीच जबर्दस्त बाउंडिंग थी. लेकिन जब से सतीश कौशिक का निधन हुआ है, टीवी से अनुपम खेर अकेले रह गए हैं.

आज अनुपम खेर के बेस्ट फ्रेंड यानी सतीश कौशिक का जन्मदिन है.

सतीश कौशिक के बर्थडे के अवसर पर अनुपम ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट और वीडियो शेयर किया है.

शेयर किए वीडियो में अनुपम और सतीश कौशिक की कई सारी तस्वीरें है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा है -जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे #सतीश! आप जहां भी हों भगवान आपको सारी खुशियां दें.

मेरे लिए आप हमेशा मेरे आसपास हैं. तस्वीरों में, खाने में, बातचीत में, जब मैं अकेला होता हूं और जब मैं लोगों के साथ होता हूं तब भी.

अनुपम खेर ने आगे लिखा, "मैं तुम्हारा फिजिकल प्रेजेंस, तुम्हारे फोन कॉल्स, तुम्हारी बातें, हमारे गपशप सेशंस और तुम्हारा शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर, मैं इन सबको मिस करता हूं. मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा.
