Close

मां प्रिटी जिंटा को बचाने के लिए Dr. बने जय, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने 2 वर्षीय बेटे को तस्वीर, फैन बोले- सुरक्षित हाथों में हो आप (Preity Zinta Shares Pic As Her 2 year Old Son ‘Dr Jai’ Comes To Her Rescue, Fans Say- You’re In Safe Hand)

एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) बेशक फिल्मों से कोसों दूर हैं पर ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है. हाल ही में प्रिटी जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटो शेयर की है. ये फोटो उनकी और उनके 2 वर्षीय बेटे जय (2 year Old Son) की है, जिसमें मां-बेटे (Mother-Son)की जोड़ी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रही है.

शेयर की गई फोटो में प्रिटी जिंटा अपने लिविंग रूम के काउच पर बैठी हुई है. एक्ट्रेस ग्रे टीशर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही है. उनके 2 वर्षीय बेटे जय के हाथ में खिलौना वाला स्टेथोस्कोप है.

छोटा जय डॉक्टर बने हुए हैं और मॉम प्रिटी जिंटा उनकी पेशेंट. डॉक्टर जय चेस्ट पर स्टेथोस्कोप लगाकर उनका चेक अप कर रहे हैं. और पेशेंट बनी प्रिटी Dr. जय को देखकर मुस्कुरा रही हैं. Dr. जय रेड-ब्लू टी शर्ट और प्रिंटेड पैंट पहने हुए बहुत क्यूट लग रहे है.

इस क्यूट फोटो के साथ प्रिटी जिंटा ने कैप्शमें लिखा है - डॉक्टर जय जान बचाने के लिए आए हैं. साथ में म्यूजिकल नोट वाले इमोजी बने हुए हैं. अगर आप जानते हैं ( रेड हार्ट और नज़र न लगने वाले इमोजी बने हुए है.) #family, #Jaiand ting.

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लिटिल डाक्टर, क्यूट डॉक्टर हमेशा. एक और फैन ने लिखा - आप सुरक्षित हाथों में हो. कुछ फैंस ने इस पोस्ट को मम्मी की छोटी से दुनिया बताया है. तो कुछ यूजर्स ने जय के स्वीट कहा है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/