Fresh! जल गई सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, फिल्म का टीज़र देखते रह जाएंगे आप (‘Tubelight’ Teaser Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म ट्यूबलाइट का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. फिल्म में सलमान खान की ऐक्टिंग एक बार फिर दिल जीतेगी. ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म टूयबलाइट को डायरेक्ट किया है कबीर खान ने. सलमान ने टि्वटर पर फैंस के लिए इस टीज़र को शेयर किया, जिसे काफ़ी पसंद किया गया.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/860155111879974912
फिल्म में सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी हैं, जो सेना के जवान बने हैं. जबकि सलमान खान बेहद ही मासूम नज़र आ रहे हैं. कबीर खान और सलमान की साथ में ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी हिट फिल्में दोनों साथ कर चुके हैं. देखें फिल्म का टीज़र.
https://www.youtube.com/watch?v=UKlkIzD-Yj8