Close

दीपिका पादुकोण का न्यू लुक: एफिल टॉवर के सामने व्हाइट ब्लेजर और सिर पर हैट पहने हुए एक्ट्रेस ने दिए पोज, रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट, बोले- हे भगवान मुझ पर रहम करो (Deepika Padukone New Look In Blazer And Hat Posed In Front Of Eiffel Tower, Ranveer Singh Reacts Lord Have Mercy On Me)

पेरिस में फैशन वीक (Fashion Week) चल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फैशन वीक में शामिल होने के लिए आजकल पेरिस (Paris) पहुंची हुई हैं.

हाल में ही लुई विटॉन के शो में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस ने एफिल टॉवर के सामने पोज देते हुए कई शानदार तस्वीरें शेयर की. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी दीपिका की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं.

दीपिका पादुकोण वे फर्स्ट इंडियन एक्ट्रेस हैं जो पेरिस में हो रहे फैशन वीक में एक फ्रेंच लग्जरी ब्रांड की हाउस एम्बेसडर के रूप में भारत का नाम रोशन कर रही हैं.

बीती रात एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक वाली ग्लैमरस फोटो शेयर की. इन तस्वीरों के बैक राउंड में एफिल टॉवर दिखाई दे रहा है.

एफिल टॉवर के सामने क्लिक की गई इन तस्वीरों में दीपिका व्हाइट ब्लेजर, सिर पर हैट, ब्लैक बॉटम, मैचिंग हील्स और हाथों में दस्ताने पहने हुए बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

दीपिका ने अपने इस स्टाइलिश लुक को मिनिमल मेकअप, कानों में स्टड्स, लिप्स पर डार्क रेड लिपस्टिक और अपने बालों को ब्रेडेड चोटी के साथ कंप्लीट किया.

एफिल टॉवर के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती हुई दीपिका पादुकोण की इन स्टाइलिश तस्वीरों को उनके फैंस ही पसंद नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके हसबैंड रणवीर सिंह और दूसरे सेलेब्स को भी दीपिका का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.

देखें रणवीर सिंह का रिएक्शन

देखते हैं फैंस के रिएक्शंस

Share this article