RIP: बॉलीवुड के फेवरेट मां रीमा लागू नहीं रहीं, 59 साल की उम्र में निधन (Veteran Actress Reema Lagoo passes Away)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड की फेवरेट मां मानी जाने वाली रीमा लागू नहीं रहीं. देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हो गया. 59 की उम्र में उनके यूं अचानक चले जाने से बॉलीवुड और टीवी जगत के साथ उनके फैंस भी बेहद सदमें में हैं. रीमा लागू महेश भट्ट के टीवी शो नामकरण में काम कर रही थीं.
हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में सलमान खान की मम्मी का रोल निभा चुकीं रीमा बॉलीवुड की चहेती मां होने के साथ-साथ एक बेहद ही सशक्त ऐक्ट्रेस थीं. फिल्म आशिकी, साजन, वास्तव, कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी. हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों और सीरियल्स में भी रीमा अभिनय कर चुकीं हैं. सुपरहिट हिंदी सीरियल श्रीमान श्रीमती और तू तू मैं मैं में निभाया गया उनका किरदर भला कौन भूल सकता है.
मेरी सहेली की ओर से रीमा लागू को भावभीनी श्रद्धांजलि.