
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव लाजवाब रहा. आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला.

* यदि बॉलीवुड में मेरी पसंदीदा शादीशुदा व सफल जोड़ी के बारे में पूछा जाए, तो मेरे पिता सैफ अली और करीना हैं.
* पहले मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी. ऐसा अक्सर होता है कि बिना जाने-समझे हम दूसरों के सक्सेस व अचीवमेंट को देख जलने लगते हैं, क्योंकि उन सबकी चाहत हमारी भी होती है.
* मेरा यह मानना है कि मैंने भी कुछ हद तक मुक़ाम हासिल किया है, पर उस लेवल तक नहीं पहुंची. आलिया ने भी न जाने कितनी चुनौतियों का सामना किया होगा. उन्हें भी संघर्ष के साथ निराशा भी हाथ लगी होगी. लेकिन अपने टैलेंट व मेहनत के बलबूते उन्होंने जल्द ही बहुत कुछ पा भी लिया.
* पिता मुस्लिम, मां पंजाबी और परिवार में कई धर्म का संगम देखने को मिलता था. बचपन में यह सब देख हैरान रह जाती थी और मां से पूछती थी कि हमारा कौन सा धर्म है.
* मेरी उत्सुकता और सवालों का मां हमेशा ही सुलझा हुआ जवाब देती रही हैं. मैं किस धर्म की हूं, जैसे प्रश्न पर वे कहती थीं कि तुम हमेशा यह याद रखना कि तुम एक भारतीय हो. उनकी इस बात को मैंने हमेशा ही अपने ज़ेहन में रखा. वे कहती थीं हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में रहते हैं.

* मैं अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रही हूं. इस कारण डिस्टर्ब भी रहती थी. लेकिन धीरे-धीरे मैंने इसे डील करना सीख लिया है. अब मैं उनकी बेसिर-पैर की नकारात्मक बातों को लेकर ना तो दुखी-परेशान होती हूं और न ही उन्हें अधिक तवज्जो देती हूं. मेरा यह मानना है कि हम दूसरों को तो बदल नहीं सकते, तो क्यों उनके निगेटिव रिमार्क्स को गंभीरता से लिया जाए.
* कहते हैं ना कड़वे अतीत, हादसे को या दुख को भूल जाना ही बेहतर होता है. पर मैं तो बस लोगों को भूलती रही हूं. कभी-कभी तो यह भी भूल जाती हूं कि मुझे किस बात को भुलाना है.

* आयुष्मान खुराना के साथ की 'थांबा' एक्शन कॉमेडी मूवी फैंस को ज़रूर पसंद आएगी, पर उसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.
* मुझे पैसे ख़र्च करने को लेकर अधिक छूट नहीं है. दरअसल, मेरी मां (अमृता सिंह) ही मेरे सारे फाइनांस देखती हैं. जेबख़र्च तो है ही, पर मैं उनके बिना राय-मशवरा के ट्रिप भी कम ही शेड्यूल कर पाती हूं. लेकिन इंवेस्टमेंट पर मैं ध्यान देती हूं. मैं अधिकतर गोल्ड, बॉन्ड्स, प्रॉपर्टी व शेयर्स पर इंवेस्ट करती रहती हूं.
- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media