बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने बेबाक बयानों और गुस्से के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन एक बार फिर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli) के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या‘ (What the hell Navya) की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें जया बच्चन ने कई मुद्दों पर बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने ‘एंग्जायटी अटैक्स‘ के बारे में भी बात की जिसके लिए अब उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट के एक पुराना एपिसोड वायरल (Navya Naveli's podcast viral video) हो रहा है, जिसमें जया बच्चन ने साफ कहा कि आज की पीढ़ी में क्यों एंग्जायटी अटैक्स के केस बढ़ गए हैं. उन्होंने यंग जनरेशन को हो रहे एंग्जाइटी के बारे में बात करते हुए कहा, "नव्या, तुम्हारी पीढ़ी में तो यही होता है कि 'कॉल का जवाब जल्दी दो, मैसेज का जवाब जल्दी दो. जब हम बच्चे थे, तब हमने एंग्जायटी अटैक्स के बारे में कभी कुछ सुना ही नहीं था. हमें ये सब पता ही नहीं था."

जया बच्चन ने आगे कहा कि, "बचपन की तो बात छोड़िए, हमने अपनी मिडिल एज में भी इसके बारे में कभी नहीं सुना. ये पीढ़ी इंटरनेट की वजह से ही तनाव में है. ये कहां से आता है, ये आता है कि लड़की कैसे दिख रही है, मेकअप कैसे दिख रहा है, नेल्स कैसे दिख रहे हैं. एंजाइटी इसी से आता है, टू मच इंफॉर्मेशन."

हालांकि श्वेता अपनी मां के बात से सहमत नज़र नहीं आईं. उन्होंने कहा कि, "मुझे ऐसा नहीं लगता. चिंता हमेशा से होती थी. लेकिन इस पर बात नहीं होती. अब ये सब ज्यादा वोकल हो गया है." इस पर नव्या कुछ कहती हैं तो जया नातिन को डांट देती हैं, ''धीरे धीरे बात करो इतनी जल्दी जल्दी कोई समझ नहीं पाएगा." वो श्वेता से कहती हैं कि आप ज्यादा बोल रही हैं, तो श्वेता कहती हैं हम नहीं आप लोग ज्यादा बोल रही हैं."

अब नेटीज़न्स बच्चन फैमिली के इस सरेआम तू तू मैं मैं के मज़े ले रहे हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "मुझे ऐश्वर्या और उनकी बेटी के लिए सच में दुख होता है.'' एक ने लिखा, ''जया मैडम सच कह रही हैं.'' एक ने लिखा, ''ये पूरा परिवार ही टॉक्सिक है कोई एक दूसरे की इज्जत नहीं करता. सब एक दूसरे को गिराते रहते हैं." यूज़र्स अब इसे टॉक शो नहीं कह रहे हैं बल्कि टॉक वॉर कह रहे हैं.