कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भारत ही नहीं पूरी दुनियाभर में अपने कॉमेडी के लिए पॉपुलर हैं. विदेशों में भी उनके लाखों फैंस हैं. अपने इसी फैन बेस को देखते हुए कपिल ने हाल ही में कनाडा में कैप्स कैफे के नाम से एक आलीशान कैफे शुरू किया है. चार दिन पहले ही कपिल शर्मा और उनकी बीवी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने द कैप्स कैफे (Kap's Cafe) की शुरुआत की, जिसकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं, लेकिन बीती शाम कपिल शर्मा के इस नए कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां (firing on Kap's Cafe) चलाई गईं. कैफे पर फायरिंग के बाद इस घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. हालांकि कपिल शर्मा ने इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन अब ‘द कैप्स कैफे’ ने ऑफिशियल स्टेटमेंट (Kap's Cafe first statement after shooting) जारी किया है और बताया कि इस घटना से उन पर गहरा असर पड़ा है.

कैफे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टेटमेंट शेयर कर इस पूरी घटना के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि पुलिस इसकी जांच में भी जुट गई है. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कैफे ने लिखा, "हमने कैप्स कैफे की शुरुआत डेलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कन्वर्सेशन के साथ प्यार और खुशियां स्प्रेड करने के लिए की थी. उस ड्रीम को हिंसा से खत्म करने की कोशिश दिल तोड़नेवाला है. हम बेहद दुखी हैं, लेकिन हम हार नहीं मान रहे. इस कैफ़े की बुनियाद आपका विश्वास है, जो हम साथ मिलकर बना रहे हैं. आपके प्यार, दुआओं और मैसेज के लिए दिल से शुक्रिया. आपका साथ हमारे लिए बहुत मायने रखता है. आइए एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों और इस कैफे को फिर से एक पॉजिटिव और सुरक्षित जगह बनाएं. आपका धन्यवाद– हम जल्द ही फिर मिलेंगे."

बयान में कैफे ने आगे लिखा, "हम इस मुश्किल समय में तुरंत कार्रवाई करने और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का दिल से धन्यवाद करते हैं." अब उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस मुश्किल घड़ी में कपिल और गिन्नी के साथ खड़े हैं और इस फायरिंग की निंदा कर रहे हैं.

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया रेस्टोरेंट KAP'S CAFE हाल ही में कनाडा में खुला था. बुधवार रात कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
