कांस फिल्म फेस्टिवल में हर साल इंतज़ार रहता है ऐश्वर्या राय बच्चन का, ये जानने के लिए कि वो रेड कारपेट पर क्या पहनकर वॉक करेंगी. पिछली बार ऐश्वर्या की लिपस्टिक के शेड को लेकर ख़ूब ख़बरें बनी थी. इस साल ऐश्वर्या एक प्रिंसेस की तरह रेड कारपेट पर उतरीं. 16वीं बार कांस का हिस्सा बन रहीं 43 साल की ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस और अंदाज़ से सभी कैमरे अपनी ओर मोड़ लिए. ऐश्वर्या ने डिजाइनर माइकल सिन्को का ब्लू रंग का ब्रोकेड बॉल गाउन पहन रखा था, जिसमें वो बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. देखे ऐश्वर्या के ये पिक्चर्स.
Link Copied
