दिवाली के दिन अगर इन वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं कि इस दिवाली किस दिन क्या वास्तु उपाय करें.
धनतेरस के दिन करें ये उपाय
18 अक्टूबर 2025
वास्तु टिप्स
* इस दिन घर के उत्तर दिशा में पीतल या चांदी का छोटा-सा कलश रखें और उसमें थोड़े से चावल व गंगाजल डालें. इससे घर में धन का स्थायी वास होता है.
* तिजोरी या आलमारी में सात गोमती चक्र और एक पीली कौड़ी रख दें. यह उपाय अटूट लक्ष्मी प्राप्ति का प्रतीक है.
* रसोईघर की पूर्व दिशा में दीपक जलाना अत्यंत शुभ है.
नरक चतुर्दशी/काली चौदस के लिए वास्तु
20 अक्टूबर 2025
वास्तु टिप्स
* सुबह स्नान से पहले सात प्रकार के अनाज (चना, गेहूं, मूंग, मसूर, तिल, चावल, जौ) को सिर से घुमाकर दान करें. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
* घर के मुख्य द्वार पर काली हल्दी और सरसों के दाने रखें. इससे बुरी नज़र और बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करतीं.
* बेडरूम को इस दिन स़फेद फूलों से सजाएं. यह मानसिक शांति और रिश्तों में मिठास लाता है.
दीपावली/लक्ष्मी पूजन के दिन करें ये उपाय
21 अक्टूबर 2025
वास्तु टिप्स
* लक्ष्मी पूजन के समय उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को स्वच्छ कर वहां पर दीपक रखें.
* पूजन के बाद घर की तिजोरी में लाल कपड़े में 11 हल्दी की गांठें और एक चांदी का सिक्का रखें. इससे धन में निरंतर वृद्धि होती है.
* घर की महिलाएं इस दिन मुख्य द्वार पर 11 छोटे-छोटे दीये जलाएं. इससे देवी लक्ष्मी का स्थायी वास होता है.
गोवर्धन पूजा/अन्नकूट के लिए वास्तु टिप्स
22 अक्टूबर 2025
वास्तु टिप्स
* घर के आंगन या बालकनी में गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उस पर तुलसी पत्ते चढ़ाएं. यह उपाय भूमि दोष को समाप्त करता है.
* घर की रसोई में पकवान बनाते समय पहली रोटी गाय को अर्पित करें. यह अन्न में बरकत और समृद्धि लाता है.
* गोवर्धन पूजा के बाद घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में छोटा-सा अन्न का पात्र रखें. यह अन्नपूर्णा का प्रतीक माना जाता है. ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
भाई दूज के दिन करें ये उपाय
23 अक्टूबर 2025
वास्तु टिप्स
* बहन इस दिन भाई को तिलक करने से पहले पीतल के छोटे कलश में जल और तुलसी पत्ता डालकर घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखे. यह भाई को लंबी आयु देता है और स्वास्थ्य प्रदान करता है.
* बहन तिलक करते समय भाई को पीला वस्त्र या रुमाल उपहार में दें.
- रिचा पाठक
ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ
वेबसाइटः www.jyotishdham.com