Close

जाह्नवी कपूर- मेरे लिए यह सब बहुत रोमांटिक है… (Janhvi Kapoor- Mere Liye Yah Sab Bahut Romantik Hai… )

Oplus_16908288

- धर्मा प्रोडक्शन मेरी फैमिली जैसी है. शूटिंग के समय पूरी टीम हमारा बेहद ख़्याल रखती है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के पनवाड़ी... गाने में हमने ख़ूब एंजॉय किया था. इसका बहुत बड़ा सेट लगा था. शूट के समय वरुण अक्सर कहते थे कि इसमें ख़ूब पैसा लगा है, हमें जमकर नाचना है और हुआ भी. यह गाना लाजवाब बना और इसे बेहद पसंद भी किया जा रहा है. 

- मैं अपने लिए संस्कारी लड़का चाहूंगी और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होना चाहिए. कमाई कुछ भी चलेगी. लेकिन

फ़िलहाल मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है. अभी तो अपनी फिल्मों व करियर को लेकर ढेर सारी प्लानिंग कर रही हूं.

- विदेशों में फैंस और लोगों के पागलपन से बचने के लिए मैं ख़ुद को शादीशुदा बता कर बचने की कोशिश करती हूं. ऐसा ही एक बार लॉस एंजेलिस में हुआ था, तब ओरी मेरे साथ थे और मैंने उन्हें अपना पति बताकर जान छुड़ाई थी.

- अपनी पहली डेट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. समय से पहले पहुंचे और नर्वस तो बिल्कुल न हों. मेरे लिए छोटे-छोटे रोमानी लम्हे मायने रखते हैं. मैं मटीरियलिस्टिक चीज़ों को महत्व नहीं देती, बल्कि इमोशनल बॉन्डिंग मेरे लिए हमेशा ख़ास रही है.

- शिखू (शिखर पहाड़िया) सबसे रोमांटिक मुझे तब लगे थे, जब वे मेरे साथ थोड़ा सा समय बिताने के लिए बहुत लंबी यात्रा करके आए थे. एक बार मैंने बहुत बुरा सपना देखा था और डर गई थी, तब तो वे लंदन से मुंबई मात्र पांच घंटे के लिए मुझसे मिलने आए थे.

- इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एआई, ऐप्स आदि से बनाए गए मेरी फर्ज़ी फोटोज़ को लेकर टेंशन में रहती हूं. हम तो समझ जाते हैं कि ये कैसे बने हैं, लेकिन आम पब्लिक तो इससे अनजान है और सच समझ लेती है. सोशल मीडिया पर हो रहे है इस ग़लत ट्रेंड को रोकना चाहिए. इसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया या तकनीकी रूप से कैसे लगाम लगाई जा सकती है, हम सभी को समझना होगा.

- मेरीे सोच थोड़ी अजीब लगेगी, पर मैं तीन बच्चे चाहूंगी. ये नंबर मेरे लिए लकी भी है. लड़ाई-झगड़े हो, तो एक का सपोर्ट ज़रूरी है. एक भाई या बहन जो भी होगा, वो डबल ढोलकी की तरह होगा और दोनों तरफ़ से खेलेगा. दोनों को सपोर्ट मिलेगा. मैंने बहुत सोच-समझ ये प्लानिंग की है. साथ ही मैं चाहती हूं कि मेरे पति लूंगी पहनकर केले के पत्ते पर भोजन करें. मेरे लिए यह सब बहुत रोमांटिक है.

- मैं आज भी मां (श्रीदेवी) के बताएं होममेड पैक को स्कीन ग्लो के लिए इस्तेमाल करती हूं. एक कप में दही, शहद और सीजनल फ्रूट या फिर केला मैश करके पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद संतरे के स्लाइस द्वारा इसके ऊपर मसाज करके फेस वॉश कर लें.

- नीरज घायवान की ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर के साथ सोशल इश्यू पर काम करने का अच्छा अनुभव रहा. करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘लग जा गले’ में टाइगर श्रॉफ के साथ अलग अंदाज़ में दिखूंगी. इसके अलावा तेलुगु फिल्में ‘देवरा पार्ट 2’ और राम चरण के साथ ‘पेड्डी (आरसी16)’ भी दिलचस्प फिल्में हैं.

- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

Share this article