इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन आज भी उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. मीडिया से मिली खबरों के अनुसार सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ है. लेकिन एक्टर के मौत का कारण कुछ और ही था. इस बात का खुलासा किया साराभाई वर्सेस साराभाई के रील लाइफ बेटे राजेश कुमार ने.

मीडिया की खबरों के मुताबिक- 74 वर्षीय सतीश शाह के निधन के बारे में ये कहा जा रहा था कि एक्टर की मौत किडनी फेलियर की वजह से हुई है. लेकिन अब सतीश शाह के निधन की वजह कुछ और है. इस बात की जानकारी सतीश शाह के निधन के बाद उनके ऑनस्क्रीन ‘बेटे’ राजेश कुमार ने दी है. राजेश कुमार ने बताया कि सतीश शाह की मौत किडनी फेलियर नहीं उनके मौत का कारण कुछ और ही था.

'साराभाई वर्सेज साराभाई’ में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन ‘बेटे’ की भूमिका निभाने वाले और असल जीवन में भी उन्हें पिता के समान मानने वाले उनके कोएक्टर राजेश कुमार ने एक्टर के निधन का असली कारण बताया है. बता दें कि एक्टर राजेश कुमार सतीश शाह और उनकी फैमिली के काफी करीब थे.बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए राजेश कुमार ने एक्टर के निधन का असली कारण बताया है.

राजेश ने बताया- सतीश शाह की मौत की असली वजह सडन हार्ट अटैक था. जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो सतीशजी घर पर लंच कर रहे थे. उन्हें किडनी की समस्या तो थी, लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद वो कंट्रोल में थी. दुर्भाग्य से कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें छीन लिया.

जानकारी के लिए बता दें डायरेक्टर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिवंगत एक्टर सतीश शाह के शोक संदेश में किडनी फेलियर का जिक्र किया था. लेकिन अब मीडिया से बात करते हुए राजेश ने साफ कर दिया कि ये गलत जानकारी थी.
