Close

किडनी फेल होने की वजह से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुआ सतीश शाह का निधन, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के कोस्टार और ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने बताई एक्टर के डेथ की असली वजह (Satish Shah Real Death Reason: Revealed Not Die Due To Kidney Failure Reel Son Sarabhai Vs Sarabhai Co-Star Rajesh Kumar Says He Had Sudden Heart Attack

इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन आज भी उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. मीडिया से मिली खबरों के अनुसार सतीश शाह का निधन किडनी फेल होने की वजह से हुआ है. लेकिन एक्टर के मौत का कारण कुछ और ही था. इस बात का खुलासा किया साराभाई वर्सेस साराभाई के रील लाइफ बेटे राजेश कुमार ने.

Satish Shah Real Death Reason

मीडिया की खबरों के मुताबिक- 74 वर्षीय सतीश शाह के निधन के बारे में ये कहा जा रहा था कि एक्टर की मौत किडनी फेलियर की वजह से हुई है. लेकिन अब सतीश शाह के निधन की वजह कुछ और है. इस बात की जानकारी सतीश शाह के निधन के बाद उनके ऑनस्क्रीन ‘बेटे’ राजेश कुमार ने दी है. राजेश कुमार ने बताया कि सतीश शाह की मौत किडनी फेलियर नहीं उनके मौत का कारण कुछ और ही था.

Satish Shah Real Death Reason

'साराभाई वर्सेज साराभाई’ में सतीश शाह के ऑनस्क्रीन ‘बेटे’ की भूमिका निभाने वाले और असल जीवन में भी उन्हें पिता के समान मानने वाले उनके कोएक्टर राजेश कुमार ने एक्टर के निधन का असली कारण बताया है. बता दें कि एक्टर राजेश कुमार सतीश शाह और उनकी फैमिली के काफी करीब थे.बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए राजेश कुमार ने एक्टर के निधन का असली कारण बताया है.

Satish Shah Real Death Reason

राजेश ने बताया- सतीश शाह की मौत की असली वजह सडन हार्ट अटैक था. जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो सतीशजी घर पर लंच कर रहे थे. उन्हें किडनी की समस्या तो थी, लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद वो कंट्रोल में थी. दुर्भाग्य से कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें छीन लिया.

Satish Shah Real Death Reason

जानकारी के लिए बता दें डायरेक्टर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिवंगत एक्टर सतीश शाह के शोक संदेश में किडनी फेलियर का जिक्र किया था. लेकिन अब मीडिया से बात करते हुए राजेश ने साफ कर दिया कि ये गलत जानकारी थी.

Share this article