Close

रामायण की पूरी फीस दान करेंगे विवेक ओबेरॉय, एक्टर ने किया बड़ा ऐलान, फिल्म की फीस कैंसर पीड़ित बच्चों को करेंगे डोनेट (Vivek Oberoi pledges to donate entire Ramayana fee for a noble cause! Says- I don’t want a penny for this)

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari की अंडर प्रोडक्शन फ़िल्म ‘रामायण’ (Ramayana) इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है. इस फ़िल्म को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है. प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने खुद खुलासा किया कि दोनों भागों को मिलाकर इसकी लागत लगभग 4000 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम, साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता तो वहीं यश (Yash)- रावण की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) रावण के छोटे भाई विभीषण की भूमिका निभाते दिखेंगे. इसकी रिलीज से पहले ही विवेक ओबेरॉय ने एक बड़ा ऐलान किया है. 

Vivek Oberoi

दरअसल विवेक ने इस फ़िल्म से मिलनेवाली अपनी पूरी फीस को डोनेट करने का ऐलान (Vivek Oberoi pledges to donate entire Ramayana fee) किया है. वो फिल्म के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ले रहे हैं, बल्कि अपने मेहनताने की रकम को वो चैरिटी में दान देने वाले हैं. उन्होंने रामायण से मिलनेवाली पूरी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए डोनेट करने का फैसला किया है.

Vivek Oberoi

विवेक ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा, "मैंने नमित मल्होत्रा से कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए. मैं अपनी पूरी फीस उन बच्चों के इलाज के लिए दान करना चाहता हूं जो कैंसर से जूझ रहे हैं. मेरा मानना है कि रामायण हमारी इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म साबित होगी. ये फिल्म हॉलीवुड की मेगा मूवीज को टक्कर देगी और भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान देगी.  इसकी कहानी, इसके दृश्य और इसके पीछे की भावना इसे बेहद खास बनाती है.''

Vivek Oberoi

बता दें कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा भाग अगले साल इसी समय रिलीज होगा. फिल्म में राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी. वहीं रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे. 

Vivek Oberoi

Share this article