Close

बेटियां बनीं वर्ल्ड चैंपियन: 47 साल बाद भारत ने जीता वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप, देश भर में जश्न का माहौल, पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई (Indian women cricket team creates history by winning the Women’s ODI World Cup 2025, Indians Rejoice, PM Modi congratuls Indian women’s cricket team)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) ने वूमेन वर्ल्ड कप (2025 ICC Women’s Cricket World Cup) में जीत कर इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप मैच खिताब हासिल कर लिया है. जैसे ही बेटियों ने इस मैच को जीत कर परचम लहराया. देशभर में खुशी और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन (Indian women cricket team becomes World Champion) बन गई है. 2005 और 2017 में इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम कल डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नहीं चूकी और 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे क्रिकेट की नई विश्व चैंपियन बन गई.  भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. देश की इन विश्व विजेता बेटियों पर देश को नाज है और सभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं और सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को बधाई (Prime Minister Modi congratulated the Indian women’s cricket team) देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी."

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, "इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम की सभी सदस्यों को ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर दिल से बधाई! उन्होंने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास बना दिया है. वे अच्छा खेल रही हैं और आज उन्हें अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के अनुरूप परिणाम मिला है. यह निर्णायक क्षण महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. जिस तरह से लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है, मैं उनकी प्रशंसा करती हूं."

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, "वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को सलाम! हमारी टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अपने नाम किया है, यह राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है, जिससे भारत का गौरव नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. आपकी शानदार क्रिकेट प्रतिभा ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरी टीम को हार्दिक बधाई!"

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 298 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर समेट दिया. इस जीत के साथ भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अध्याय जोड़ दिया है. देश की बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. खेल जगत से लेकर सेलेब्स और आम नागरिक तक, सभी टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की इस जीत पर मेरी सहेली की ओर से बधाई.

Share this article