कलम के जरिए अपने बात को बड़ी बेबाकी से प्रस्तुत करने वाली मशहूर अक्षय कुमार की वाइफ और राइटर ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar's wife and Writer Twinkle Khanna) इन दिनों मेनोपॉज (Menopause) के दौर से गुजर रही हैं. ट्विंकल खन्ना ने महिलाओं से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी लेकिन फनी तरीके से अपनी बात लोगों के सामने रखी है. जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई और गंभीर मुद्दा भी उनके समझ में आ गया.

एक्टिंग की दुनिया में बेशक ट्विंकल खन्ना कुछ खास नहीं कर पाईं. लेकिन राइटर बनने के बाद ट्विंकल खन्ना ने अपनी एक पहचान बना ली है. राइटिंग की दुनिया में उनके लिखने का बेबाक अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है. यही वजह है कि लोग उनकी राइटिंग स्किल के फैंस है.

51 वर्षीय ट्विंकल खन्ना की राइटिंग स्किल के लोग जबरदस्त फैन हैं. इन दिनों टिवंकल खन्ना मेनोपॉज के दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में मेनोपॉज से परेशान ट्विंकल ने अपने कॉलम में मेनोपॉज के लक्षणों और तकलीफों को इतने फनीअंदाज में बयां किया लोग हंसते हंसते लोटपोट तो हुए ही, साथ ही मेनोपॉज जैसे गंभीर मुद्दे को भी भलीभांति समझ गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया’ में लिखे कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने मेनोपॉज के लक्षणों को फेस करने के बारे में लिखा राइटर ने मेनोपॉज की तुलना चोरों से करते हुए लिखा- मेनोपॉज कोई साधारण चोर नहीं, जो सिर्फ तिजोरी खाली कर के भाग जाए. यह तो घर का पूरा इंटीरियर अपनी मर्जी से बदलकर जाता है. मेनोपॉज की वजह से होने वाले हॉट फ्लैशेज ने उन्हें ऐसा बना दिया है कि अब कार्डियो वर्कआउट किए बिना भी पसीना छूटता है और गुस्सा आने के लिए किसी कारण की जरूरत नहीं पड़ती.

ट्विंकल खन्ना ने बताया- आजकल वह हॉट फ्लैशेज, हड्डियों की कमजोरी, स्किन का पतले हो जाना, फेस पर बाल आना और रात में पसीना जैसे कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही हैं. वहीं बगल में जब वह पति को चैन से सोता देखती हैं तो सोचती हैं कि बेशक कोई बिल्डिंग गिर जाए, पटाखे फूटें या कुत्ते भौंके… लेकिन वह आराम से सो रहे होते हैं. ये सब देखकर मुझे मर्दों से जलन होने लगी है कि कैसे उनके हार्मोन्स उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं.

ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा हैं कि अब कोई भी उन्हें उकसाए, गुस्सा करने की जरूरत नहीं पड़ती है. शरीर में कई तरह के बदलाव भी हो रहे हैं. बता दें ट्विंकल खन्ना 51 साल की हैं. मेनोपॉज में पीरियड्स खत्म होने लगते हैं. कई तरह के हार्मोन्स असंतुलित होने लगते हैं और शरीर में कई बदलाव आते हैं. और ट्विंकल के साथ भी यही सब हो रहा है.
