Close

बर्थडे पर दिशा परमार ने शेयर की मजेदार फन रील और फोटोज, फैंस बोले- क्यूटेस्ट! (Disha Parmar shares Fun Reel and photos on her Birthday, Fans Calling Her ‘Cutest’)

टीवी एक्ट्रेस और सिंगर राहुल वैद्य की वाइफ दिशा परमार (Tv Actress and Singer Rahul vaidya's Wife Disha Parmar) ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे की खूबसूरत फोटोज और फन रील (Birthday Photos And Fun Reel) शेयर की हैं. एक्ट्रेस की बर्थडे पोस्ट पर अर्जुन बिजलानी, विंदू दारा सिंह, मानसी सालवी, अल्फिया कपाड़िया सहित कई टीवी सेलेब्स ने कमेंट किया है.

दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोन रील को शेयर किया है. इस फन वीडियो में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस बर्थडे गर्ल का हैडबैंड पहनते हुए दिखाई देती है.

एक्ट्रेस ने हाथ में एक प्लेट पकड़ी है, उस पर चीज़ केक रखा है और लिखा है 'हैप्पी बर्थडे दिशा'. फिर दिशा कैंडल जलाती है और केक के ऊपर लगाती है. कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे टू मी.

शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्ट्रेस दिशा के इस फन रील पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, शुभावी चौकसे, मानसी सालवी, विंदू दारा सिंह और अल्फिया कपाड़िया सहित कई सेलेब्स ने कमेंट बॉक्स में कमेंट किया है.

दिशा को करीबी दोस्त और एक्ट्रेस वेदिका भंडारी ने भी एक्ट्रेस के इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक अपनी इंस्टा स्टोरी में दिखाई है. वेदिका ने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिशा केक कटिंग करते और उनके फ्रेंड्स हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गुनगुना रहे हैं. दूसरी स्टोरी में दोनों फ्रेंड्स दिशा के गालों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीवी

सेलेब्स के अलावा फैंस ने भी दिशा के फन रील और फोटोज पर कमेंट किया है. एक फैन ने लिखा है- बर्थडे गर्ल को बहुत सारे किसेज और हग. दूसरे फैन ने लिखा है - क्यूटेस्ट गर्ल, हैप्पीस्ट बर्थडे माई स्वीटहार्ट.

तीसरे फैन ने लिखा है - एक्ट्रेस को बर्थडे की बहुत बहुत शुभकामनाएं. आपके सभी सीरियल्स बहुत एंजॉय किए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि दिशा परमार ने टीवी शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, वो अपना सा, और बड़े अच्छे लगते हैं 2 अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.

एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. बिग बॉस के घर में सिंगर राहुल वैद्य ने उन्हें प्रपोज किया था. बाद में 2021 में दिशा परमार ने राहुल वैद्य से शादी करके अपना घर बसा लिया. कपल के एक बेटी भी है. फिलहाल दिशा अपनी शादीशुदा फैमिली लाइफ का मजा ले रही हैं.

Share this article