Close

बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’  में शामिल हुईं शिल्पा शेट्टी, येलो सूट में दिखा ट्रेडिशनल अवतार, एकता कपूर और राजपाल यादव भी पहुंचे (Shilpa Shetty Join Dhirendra Shastri’s ‘Sanatan Dharm Ekta Padyatra’, Rajpal Yadav and Ekta Kapoor Join Her)

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Acharya Dhirendra Shastri) इन दिनों 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' (Sanatan Dharm Ekta Padyatra) पर हैं. कल उनकी पदयात्रा का 8 वां दिन था. कल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी इस पदयात्रा में शामिल हुईं. एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वो बागेश्वर धाम बाबा संग (Shilpa Shetty Joins Dhirendra Shastri's Padyatra) नजर आ रही हैं.

इस मौके पर मंच पर शिल्पा शेट्टी ने बाबा बागेश्वर धाम से कहा, "एक कॉल दूर हूं, महाराज जी... जब जरूरत हो तब याद कर लेना." शिल्पा पहुंचीं तो धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें देखकर कहा कि आपको परेशान कर दिया. इस पर शिल्पा ने कहा- आप तो परेशानी दूर कर रहे हैं. इस दौरान शिल्पा ने धीरेंद्र शास्त्री के बगल में बैठे राजपाल यादव से हाथ मिलाया और उनका मोबाइल नंबर भी लिया.

इस मौके पर शिल्पा येलो सलवार सूट में एकदम ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं. इस पदयात्रा की कई तस्वीरें बागेश्वर धाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की गई हैं, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री और शिल्पा शेट्टी के अलावा राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा शास्त्री जी के साथ नीचे जमीन पर बैठी दिखाई दीं. इस मौके पर वो बाबा के भक्तों संग बात करती भी नज़र आईं.

इससे पहले, शिल्पा शेट्टी ने घोषणा की थी कि वो इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होंगी. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिये फैंस से कहा था, "हम सनातनियों का हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने का प्रयास रहता है, लेकिन धर्म के लिए चलना भी उतना ही जरूरी है जितना कि उसके मार्ग पर चलना. 7 से 16 नवंबर तक पूज्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के मार्गदर्शन में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आयोजित की जा रही है. मैं भी इसमें शामिल होऊंगी और सभी को आमंत्रित करती हूं कि वे भी साथ आएं और धर्म के लिए कुछ कदम बढ़ाएं. उन्होंने अंत में संस्कृत का श्लोक 'धर्मो रक्षति रक्षितः' भी कहा.

इस पोस्ट को देख यूजर्स और फैंस खुश हो रहे हैं और शिल्पा शेट्ट समेत राजपाल यादव और एकता कपूर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि ये पदयात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगी.

Share this article