Close

‘ये भारी बोझ मेरे सीने से हट गया… ‘ शर्लिन चोपड़ा ने रिमूव कराए अपने सिलिकॉन ब्रेस्ट, बताई अपनी आपबीती कहानी- इनकी वजह से काफी तकलीफ में थी (Sherlyn Chopra Removes Breast Implant, Shares The Pain She Felt Because Of These)

पिछले दिनों ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपडा (Sherlyn Chopda) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये खुलासा किया था कि काफी महीनों से उन्हें बैक, चेस्ट, नेक और शोल्डर में लगातार दर्द हो रहा था. कई डॉक्टरों से सलाह के बाद उन्हें ये पता चला कि इन सभी दर्द का कारण हैं उनके सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स (Breast Implant) है.

एक्ट्रेस कम मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स रिमूवल कराई है. इस सर्जरी को कराने के पीछे की वजह भी सामने आई है कि शर्लिन चोपडा के कई महीनों से पीठ, छाती, गर्दन और कंधों में लगातार दर्द हो रहा था. डॉक्टर्स की सलाह पर वे ये सर्जरी कर रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शर्लिन ने अपने सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट्स की तस्वीर शेयर की है. एक सिलिकॉन ब्रेस्ट का वजन 825 ग्राम था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा -‘सिलिकॉन फ्री! अब काफी हल्का महसूस कर रही हूं.' एक वीडियो में शर्लिन ने इम्प्लांट्स हाथ में लेकर लोगों को चेतावनी दी कि ब्रेस्ट इंप्लांट कराने की गलती कोई न दोहराए.

शर्लिन ने अपने वीडियो में सिलिकॉन इम्प्लांट्स को हाथ में लेकर लोगों को सर्तक किया कि ये गलती कोई भी ना करे जो उन्होंने की थी. उन्होंने बताया कि ये कितना दर्दनाक हो सकता है. कैप्शन में शर्लिन ने लिखा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि गैर जरूरी बोझ के साथ जिंदगी जीने का कोई मतलब नहीं है. यह मेरी पर्सनल राय है...हर किसी की अपनी राय हो सकती है. मेरे ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी के लिए मेरे बेहद कुशल डॉक्टरों की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद.

शर्लिन ने अपने पिछले वीडियो में बताया था- 'कुछ महीनों से मुझे पीठ, छाती, गर्दन और कंधों में लगातार दर्द और छाती के आसपास लगातार दबाव की समस्या हो रही है। कई डॉक्टर्स से परामर्श के बाद उन्हें आखिरकार समझ आया कि उनके लक्षणों का कारण क्या था.

एक्ट्रेस ने सर्जरी से ठीक पहले ये वीडियो रिकॉर्ड किया था। ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी के बारे में डॉक्टर्स भी इस बात पर जोर देते हैं कि ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी सिर्फ दिखावा करने के लिए की जाती है. इस सर्जरी को कराने से शरीर में काफी तकलीफ होती है और वजन भी बढ़ता है.

Share this article