Close

पापा बनने के बाद महाकाल पहुंचे राघव चड्ढा, मां के साथ विधि विधान से किया बाबा का पूजा-अभिषेक, बेटे के लिए की खास प्रार्थना (Raghav Chadha visits Mahakaleshwar Temple with Mom, Seeks blessings for his newborn baby)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने बेबी बॉय को वेलकम किया है. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से कपल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. इस खुशी के प्रति ईश्वर का आभार व्यक्त करने राघव चड्ढा महाकाल (Mahakaleshwar Temple) पहुंचे और बाबा का दर्शन करके बेटे के लिए आशिर्वाद लिया. महाकाल मंदिर से राघव चड्ढा के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

राघव चड्ढा रविवार को शाम के समय अपनी मां के साथ महाकाल मंदिर (Raghav Chadha visits Mahakaleshwar Temple) पहुंचे और पूरे विधि-विधान के साथ बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया. इसके बाद गर्भगृह की देहरी से उन्होंने जलाभिषेक भी किया. इस दौरान उनकी मां उनके साथ भक्ति में लीन नज़र आईं.

पूजन के बाद सांसद राघव चड्ढा नंदी हाल में कुछ समय बैठे और शिव भक्ति में लीन होकर ध्यान किया. इस दौरान राघव चड्ढा ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही और बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के साथ ही अपने मस्तक पर तिलक लगाया.

दर्शन के बाद राघव चड्ढा ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, "आज अपनी मां के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आया हूं. पूजा दर्शन के बाद बाबा महाकाल से मन के भाव कहे हैं. महाकाल के दर्शन करके मुझे पॉजिटिव एनर्जी मिली. यहां मैंने भगवान से प्रार्थना की और यही कामना की कि उनका आशीर्वाद पूरे परिवार पर बना रहे." राघव ने बताया कि वो हर साल कम से कम एक बार महाकाल ज़रूर आते है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. परिणति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है. फिलहाल कपल पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं.

Share this article