Close

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को हराकर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने पति पत्नी और पंगा के विनर, बने सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla win Pati Patni Aur Panga, Crowned season’s Sarvagun Sampann Jodi, BEAT Gurmeet Choudhary-Debina)

इंडिया के फेवरेट REAL-ationship शो को फाइनली विनर मिल (Pati Patni Aur Panga winners) गया है. इसके पहले सीजन के धमाकेदार फिनाले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla win Pati Patni Aur Panga) ने जीत लिया है. रुबीना और अभिनव की जोड़ी को सर्वगुण सम्पन्न जोड़ी का टाइटल मिला है. कपल को लड्डूओं की डिजाइन वाली ट्रॉफी जीत ली है. विनर अनाउन्स किए जाने के बाद रुबीना और अभिनव काफी खुश और एक्साइटेड दिखे.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) द्वारा होस्ट किए गए ये रियलिटी शो इस साल का सबसे बड़ा नॉन फिक्शनल शो बना. दर्शकों ने भी इसे खूब एन्जॉय किया. तीन महीने तक चले इस शो में 7 सेलिब्रिटी कपल ने हिस्सा लिया और ऐसे चैलेंजेज में शामिल हुए जिससे उनकी रियल लाइफ मैरीड लाइफ के कमियां-खूबियां उजागर हुईं. सभी कंटेस्टेंट कपल ने कई टास्क साथ में अच्छे से परफॉर्म किया. शो में खूब मस्ती, धमाका देखने को मिला.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ का ग्रैंड फिनाले बेहद इंस्टरेस्टिंग रहा. शो का मंच वेडिंग वेन्यू में तब्दील हो गया था, जिसमें सारे कपल्स दूल्हा दुल्हन बनकर पहुंचे और अपने सात वचनों को दोबारा रिवाइव किया. लेकिन रुबीना और अभिनव की ऑनेस्टी, ह्यूमर और हार्ट ने सबका दिल जीत लिया और विनर की ट्रॉफी फाइनली उनके नाम हुई. उन्होंने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को हराकर (BEAT Gurmeet Choudhary-Debina) ये शो जीत लिया.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

शो जीतने के बाद रुबीना और अभिनव ने एक बयान जारी किया, "पति, पत्नी और पंगा के साथ धमाल हमारे लिए बिना किसी भागदौड़ के साथ समय बिताने का एक शानदार तरीका था. कपल के तौर पर हम परफेक्ट से दूर हैं और हम अपनी कमियों को लेकर काफी क्लियर हैं. इस ट्रॉफी को जीतना काफी स्पेशल है. दर्शकों से हमें जो प्यार मिल रहा है ये उसका रिजल्ट है. अगर कोई एक चीज है जो हम उम्मीद करते हैं कि हमारी जर्नी लोगों को याद दिलाएगी, तो वह यह है: प्यार कभी परफेक्ट नहीं होता, यह एक-दूसरे को हर चीज से ऊपर चुनने के बारे में है, यहां तक ​​​​कि उन दिनों में भी जब यह सबसे कठिन लगता है. हम शो के मेकर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं एक ऐसा स्पेस क्रिएट करने के लिए. सोनाली मैम के लिए हमारा आभार, मुनव्वर के लिए प्यार. हमें अपने परिवार की तरह ट्रीट करने के लिए थैंक्यू व्यूअर्स."

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

बता दें कि इस शो में हिना खान-रॉकी जयसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, स्वरा खान- फहाद अहमद, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और गीता फोगट और पवन कुमार जैसे स्टार्स नजर आए. 

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

Share this article