एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) की अपकमिंग फिल्म 'मस्ती 4' (Mastiii 4) जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले आफताब ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ड्रग्स लेने की बात (Use Drags) पर चुप्पी तोड़ी है.

काफी समय से फिल्मों से दूर रहने वाले एक्टर आफताब शिवदासानी एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं. क्योंकि आफताब जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'मस्ती 4' (Masti 4) में नजर आने आने वाले हैं. हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में आफताब शिवदासानी ने ड्रग्स लेने वाले मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ड्रग्स लेने के मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा- ये मेरे बारे में सबसे फनी बात थी, जो मैने सुनी. फिर एक्टर से ये सवाल पूछा गया ऐसी अफवाहों पर आप कैसे चुप रहते हो तो आफताब ने कहा- मुझे जिंदगी में जल्दी ही ये बात समझ में आ गई कि सच कोई आवाज नहीं करता. सच हमेशा साइलेंट रहता है. सच को खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. मैंने बस इस थ्योरी को अपने माइंड में रखा. किसी को जस्टिफाई नहीं किया कि क्या सही है और क्या ग़लत.

एक्टर ने ये भी कहा- मैं कभी अपने बारे में कुछ नहीं बोलता. बस एक कान से सुनता हूं और दूसरे से निकाल देता हूं. क्योंकि जो झूठ है, उस पर मैं अपनी नींद क्यों हराम करूं? मैं जानता हूं कि सच्चाई क्या है. जो लोग मेरे लिए मायने रखते हैं, वो जानते है मेरे बारे में. चाहे मैं करूं या न करूं। अगर लोगों को लगता है कि मैंने किया है, तो वे इस बात को सच मानेंगे ही. चाहे मैं रूफटॉप पर जाकर कितना भी चिल्लाऊं- भैया, मैंने नहीं किया'.

इसके अलावा आफताब से एक और सवाल पूछा गया कि वे सेट पर अटिट्यूड दिखाते हैं, तो उन्होंने इस सवाल को भी खारिज करते कहा - अगर मैं सेट पर अटिट्यूड दिखाता, तो फिल्म इंडस्ट्री में टिक ही नहीं पाता. दूसरी बात ये है कि मेरे ढेर सारे दुश्मन होते. लोग मेरे बारे में बुरा बोलते. लेकिन शुक्र है कि मेरी रेपुटेशन ऐसी है कि अगर लोग मुझे पसंद नहीं करते तो मुझ से नफरत भी नहीं करते हैं.
