Close

कंगना रनौत ने सोमनाथ में टेका माथा, द्वारकाधीश के किए दर्शन, पूजा कर लिया बाबा का आशीर्वाद, ध्वज पूजन कर बाबा के मंदिर में अर्पित किया ध्वज (Kangana Ranaut visits Somnath and Dwarkadhish Temple, Offers prayer, seeks blessings of Baba Bholenath)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन ईश्वर के प्रति उनकी इतनी गहरी आस्था है कि बिजी शेड्यूल के बावजूद  मंदिरों में मत्था टेकने जाती हैं और पूजा-पाठ करके भगवान का आशीर्वाद लेती हैं. 

Kangana Ranaut

कंगना इन दिनों गुजरात में हैं, जहां कल उन्होंने द्वारका पहुंच कर द्वारकाधीश (Kangana Ranaut visits Dwarkadhish) के दर्शन किए थे, वहीं आज वो ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर Kangana Ranaut visits Somnath temple  पहुंचीं. जहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा करके उनका आशीर्वाद (Ranaut seeks blessings at Dwarkadhish-Somnath temple) लिया. कंगना ने सोशल मीडिया पर द्वारिका और सोमनाथ मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Kangana Ranaut

कंगना ने सोमनाथ मंदिर महादेव के दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा करके उनका जलाभिषेक किया. जलाभिषेक होने के बाद पुजारी जी ने कंगना को चंदन का तिलक लगाया. इसके बाद कंगना ने मंदिर के ध्वज का पूजन किया और बाबा के मंदिर में अर्पित किया. कंगना ने मंदिर से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है. 

Kangana Ranaut

कंगना ने कैप्शन में लिखा, "आज बाबा सोमनाथ जी के दर्शन और आरती की. साथ ही आज ध्वजा पूजन कर बाबा के मंदिर में ध्वजा अर्पित करने का सौभाग्य मिला. हर हर महादेव."

Kangana Ranaut

इससे पहले कंगना ने द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद भी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "आज परम पुण्य द्वारका जी में सारे संसार के स्वामी द्वारकाधीश के दर्शन किए. हमेशा की तरह उनसे मिलते ही मन शांत, शालीन और हमेशा की तरह उनके प्रेम में मगन हो गया. द्वारकाधीश की कृपा, भक्ति और प्रेम हमेशा बनी रहे."  

Kangana Ranaut

ये पहला मौका नहीं है जब कंगना किसी धार्मिक यात्रा पर निकली हैं. इससे पहले भी उन्हें कई मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखा गया है. उनके फैंस को उनका ये आध्यात्मिक रूप भी बेहद पसंद आता है और वो कंगना की इस भक्ति पर भी प्यार लुटाते हैं.

Kangana Ranaut

Share this article