करिश्मा कपूर और संजय कपूर का डिवोर्स (Karishma Kapoor-Sanjay Kapur's Divorce) हुए इतने साल बीत गए लेकिन आज भी संजय और करिश्मा का डिवोर्स चर्चा में रहता है. हाल में एक इंटरव्यू में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर (Sanjay Kapur Sister Mandhira Kapur) ने अपने भाई संजय कपूर और करिश्मा कपूर के डिवोर्स पर रिएक्ट किया है.

इसी साल जून महीने में करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. फिलहाल संजय कपूर की फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर काफी झगड़े चल रहे हैं. करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों ने भी अपने पिता संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर अपना हक मांगा है और सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ अदालत में याचिका दर्ज की है.

हाल ही में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने दिवंगत भाई संजय कपूर और करिश्मा के तलाक के बारे में कुछ नई बातें बताई. साथ ही उन दावों पर भी अपना रिएक्शन दिया जब संजय ने करिश्मा कपूर के साथ बुरा व्यवहार किया था.

एक पॉडकास्ट में आई मंधीरा ने अपने भाई संजय पर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा- भाई ने लोलो के साथ कुछ बुरा बर्ताव नहीं किया. हां, उनका डिवोर्स बुरा था. सभी लोगों के डिवोर्स बुरे होते हैं. मुझे एक भी ऐसा डिवोर्स दिखाओ जिसका अंत बुरा न हो, जब तक कि दोनों का अफेयर न हो और वे आपसी सहमति से अलग हो जाएं. मेरा डिवोर्स भी बुरा था.

मंधीरा ने अपनी एक भूल मानी कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने पिता को संजय और प्रिया की शादी कराने के लिए मनाया. भाई से शादी से पहले वह जैसी दिखती थीं, शादी के बाद वह पूरी तरह बदल गईं. मैंने अपने पिता से कहा था कि अगर वो खुश हैं, तो रहने दो. लेकिन मुझे ऐसा करके ये महसूस हो रहा है जैसे मैं बेवकूफ बन गई.
