Close

संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने तोड़ी करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक पर चुप्पी, बोलीं- भाई ने लोलो के साथ कुछ बुरा व्यवहार नहीं किया (Sanjay Kapur Sister Mandhira Kapur Reaction On Brother Divorce From Karisma Kapoor, Says He Did Not Treat Lolo Badly)

करिश्मा कपूर और संजय कपूर का डिवोर्स (Karishma Kapoor-Sanjay Kapur's Divorce) हुए इतने साल बीत गए लेकिन आज भी संजय और करिश्मा का डिवोर्स चर्चा में रहता है. हाल में एक इंटरव्यू में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर (Sanjay Kapur Sister Mandhira Kapur) ने अपने भाई संजय कपूर और करिश्मा कपूर के डिवोर्स पर रिएक्ट किया है.

Sanjay Kapur Sister Mandhira Kapur

इसी साल जून महीने में करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. फिलहाल संजय कपूर की फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर काफी झगड़े चल रहे हैं. करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों ने भी अपने पिता संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर अपना हक मांगा है और सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ अदालत में याचिका दर्ज की है.

Sanjay Kapur Sister Mandhira Kapur

हाल ही में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने दिवंगत भाई संजय कपूर और करिश्मा के तलाक के बारे में कुछ नई बातें बताई. साथ ही उन दावों पर भी अपना रिएक्शन दिया जब संजय ने करिश्मा कपूर के साथ बुरा व्यवहार किया था.

Mandhira Kapur

एक पॉडकास्ट में आई मंधीरा ने अपने भाई संजय पर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा- भाई ने लोलो के साथ कुछ बुरा बर्ताव नहीं किया. हां, उनका डिवोर्स बुरा था. सभी लोगों के डिवोर्स बुरे होते हैं. मुझे एक भी ऐसा डिवोर्स दिखाओ जिसका अंत बुरा न हो, जब तक कि दोनों का अफेयर न हो और वे आपसी सहमति से अलग हो जाएं. मेरा डिवोर्स भी बुरा था.

Sanjay Kapur Family

मंधीरा ने अपनी एक भूल मानी कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने पिता को संजय और प्रिया की शादी कराने के लिए मनाया. भाई से शादी से पहले वह जैसी दिखती थीं, शादी के बाद वह पूरी तरह बदल गईं. मैंने अपने पिता से कहा था कि अगर वो खुश हैं, तो रहने दो. लेकिन मुझे ऐसा करके ये महसूस हो रहा है जैसे मैं बेवकूफ बन गई.

Share this article