ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) अब कम ही फिल्में करती हैं. वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ही रहती हैं और ज़्यादातर अपनी फैमिली लाइफ, खासकर बेटी आराध्या के साथ ही खुश बिजी रहती हैं. ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भी ज़्यादा एक्टिव नहीं रहतीं. वो कोई खास मौका होता है तभी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. कल चूंकि एक्ट्रेस के स्वर्गीय पिता की बर्थ एनिवर्सरी (Aishwarya Rai's father's birth anniversary) थी, तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने दिवंगत पापा को याद किया. ऎश्वर्या की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ऐश्वर्या अपने पापा के बहुत करीब थीं और हर खास मौके पर उन्हें याद (Aishwarya Rai Bachchan remembers father) करती हैं और इमोशनल पोस्ट शेयर करती हैं. कल उनके पापा की बर्थ एनिवर्सरी थी. इस मौके पर ऐश्वर्या ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Aishwarya Rai Bachchan shares emotional post for father) शेयर किया है. उन्होंने नाना के साथ आराध्या की पुरानी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही कुछ तस्वीरों में वो और आराध्या उनके पापा की फोटो के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिख रही हैं.

ये फोटोज शेयर करते हुए ऐश्वर्या भावुक हो गईं और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने "हैप्पी बर्थडे डैडी-अजा. हमारे गार्जियन एंजेल, हम आपसे हमेशा प्यार करते हैं. हमारी आराध्या के 14 साल के होने पर आपके असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक यू."

ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें देश की संस्कारी बेटी बता रहे हैं. बता दें कि ऐश्वर्या के पिता, कृष्णराज राय, का 2017 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. ऐश्वर्या अपने पिता के बहुत करीब थीं और उनके बर्थ एनिवर्सरी और डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करती हैं और इमोशनल पोस्ट शेयर करना नहीं भूलतीं.

