फिल्म एक्टर संजय खान की पत्नी (Sanjay khan's Wife), जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन खान (Zayed Khan And Susuzain Khan's Mother Zarine Khan) का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. जरीन खान के संस्कार की सभी रस्में निभाने के बाद जायद फैमिली के साथ शिरडी साईं बाबा (With Family) मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद एक्टर अपनी मां को याद कर बेहद इमोशनल हो गए.

एक्टर संजय खान के बेटे जायद खान की शादी को 20 साल हो गए हैं. इस मौके पर जायद खान अपनी पत्नी मलाइका और बहन सुजैन खान के साथ गुरुवार को शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे. एक्टर ने फैमिली सहित शिरडी साईं बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. फैमिली के लिए ये पल बहुत भावुक कर देने वाला था.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जायद खान और सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान को खोया है. इसी बीच जब दोनों bhai-बहन शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे तो उन्हें अपनी मां की याद आ गई. मां को याद करते हुए दोनों काफी इमोशनल भी हो गए. उन्होंने फैंस को बताया कि शिरडी उनकी मां जरीन की पसंदीदा जगह थी.

जायद खान ने सोशल मीडिया पर अपने शिरडी के फैमिली विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं. इस शिरडी विजिट पर जायद खान के साथ उनकी पत्नी मलाइका, बेटा जिदान और तीनों बहनें- सिमोन, फराह और सुजैन भी थे.

शेयर की गई फोटोज पूरी फैमिली साईं धाम में माथा टेकते हुए और मां को याद कर इमोशनल होते हुए नजर आया. इस खास अवसर को जायद ने सोशल मीडिया शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है.

नोट में उन्होंने लिखा है इस मंदिर से उनकी मां का खास रिश्ता था. ये दिन फैमिली के लिए प्रेम, शांति और कृतज्ञता से भरा रहा.जायद खान की ये फोटोz वायरल हो रही है.


