Close

परिणीति चोपड़ा के बेटे नीर के लिए प्रियंका चोपड़ा ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट तस्वीर (Priyanka Chopra Sent Special Gift For Cousin Parineeti Chopra Son Neer See Pic)

हाल ही में मॉम बनी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopda) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट पर 'चमकीला' एक्ट्रेस ने उस स्पेशल गिफ्ट (Special Gift) की एक झलक दिखाई है, जिसे मासी प्रियंका चोपड़ा और मौसा निक जोनस (Masi Priyanka Chopra And Mausa Nick Jonas) ने परिणीति के न्यूबॉर्न बेटे नीर Newborn Son Neer) के लिए भेजा है.

Parineeti Chopra

चमकीला एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने न्यूबॉर्न बेटे नीर के साथ मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अक्सर परिणीति चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी रील्स और मैसेज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Parineeti Chopra

हाल ही में परी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. शेयर की गई ये गिफ्ट फोटो परी के बेटे नीर के लिए उनकी प्यारी मौसी प्रियंका चोपड़ा और मौसा निक जोनस ने भेजा है.

Parineeti Chopra

शेयर किए गए स्पेशल गिफ्ट की इस तस्वीर में मौसी प्रियंका ने अपने भांजे नीर के कपड़े, जूते और एक प्यारा सा टेडी भेजा है. गिफ्ट के साथ प्रियंका ने एक नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘टू बेबी चोपड़ा चड्ढा.. उसके नीचे चोपड़ा जोनस फैमिली लिखा है..’ परी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ नीर बिगड़ रहा है..थैक्यू मिनि मौसी, निक मौसा और मालती दीदी...’

Parineeti Chopra

इससे पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बेटे नीर का नाम रिवील करते हुए दो तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में कपल अपने लाडले के पैरों को चूमते हुए नजर आए थे. फोटो के साथ परी और राघव ने बेटे का नाम भी रिवील किया था.

Share this article