कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने भांजे के साथ स्पिरिचुअल यात्रा (Kangana Ranaut on spiritual journey) पर हैं. पिछले दिनों वो गुजरात में थीं, जहां उन्होंने द्वारकाधीश, और सोमनाथ मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया था और अब वो बाबा शिव की नगरी बनारस पहुंची (Kangana Ranaut Visits Varanasi) हैं, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ का पूजन दर्शन कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद (Kangana Ranaut offers prayers at Kashi Vishwanath Mandir) लिया, साथ ही गंगा आरती में भी शामिल हुईं.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर बनारस से कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि वो यहां आत्मिक शांति व साधना के लिए आई हैं. बनारस में आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव होता है. सोमवार को बनारस पहुंचते ही कंगना ने विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए. इतना ही नहीं, आम श्रद्धालुओं की तरह ही लाइन में खड़े रहकर उन्होंने बाबा कालभैरव के भी दर्शन किए.

कंगना रनौत ने दशाश्वमेध घाट पर नौकाविहार किया और गंगा आरती (Kangana Ranaut performs Ganga Aarti) में भी शामिल हुईं. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में दीपदान करके एक्ट्रेस ने एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

कंगना रनौत काशी की गलियों में घूमीं. इस दौरान उन्होंने बनारसी चाट का लुत्फ उठाया और कुल्हड़ वाली चाय भी पी. इसके बाद उन्होंने विश्वनाथ गली में शॉपिंग की.

इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि बाबा का मंदिर हमें भव्य रूप में मिले, जैसा कि वह पहले हुआ करता था. वह उसी स्वरूप में रहे जैसा कि हम काशी के बारे में पुराणों में पढ़ा करते थे.

कंगना की एक झलक देखने के लिए विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा घाट तक लोगों की भारी भीड़ थी. कंगना रनौत ने भी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और 'हर-हर महादेव' के जयकारे भी लगाए.

