Close

अनन्या पांडे का हॉट लुक फैंस को दीवाना कर रहा… (Ananya Panday’s Hot Look Is Driving Fans Crazy…)

अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन के साथ उनकी आनेवाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के अपने हॉट लुक को शेयर क्या किया, उनके फैंस तो दीवाने से हो गए. अनन्या के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़ को देख फिल्म को जल्द से जल्द देखने की बेक़रारी सी छा गई.

यह एक रोमांस से भरपूर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें ‘पति, पत्नी और वो’ फिल्म के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी जोड़ी का जलवा दिखाने आ रहे हैं. फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ दोनों की लव केमेस्ट्री ज़बर्दस्त है.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म को निर्देशित किया है समीर विध्वंस ने. चूंकि इसका टाइटल इतना मज़ेदार है कि जब फिल्म का टीजर आया, तब अनन्या-कार्तिक की नोक-झोंक को फैंस ने ख़ूब एंजॉय किया. दोनों की तू तू मैं मैं को देख रणबीर कपूर व श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म की बरबस याद आ गई.

जब से अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म में अपने हॉट लुक को साझा किया है, तब से उन पर काफ़ी प्यार लुटाया जा रहा है.

साथ ही चुटकी लेते कमेंट्स की भरमार सो अलग.

25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज़ होनेवाली ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की मज़ेदार कहानी करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है. अनन्या पांहे और कार्तिक आर्यन के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टिकू तलसानिया, इशिता दत्ता और अर्जन पंवार भी अपने अभिनय का अलग छौंक लगाएंगे.

लोगों को टीजर के बाद अब इसके गाने का बेसब्री से इंतज़ार है. रे-रुमी (कार्तिक-अनन्या) की कॉमेडी लव स्टोरी क्या गुल खिलाएगी, यह तो 25 दिसंबर को ही जान पाएंगे, फ़िलहाल इसके ख़ूबसूरत पिक्चर्स व वीडियोज़ का मज़ा लीजिए.

Photo Courtesy: Social Media

Share this article