कृति सेनन (Kriti Sanon) और धनुष (Dhanush) की रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क़ में' (Tere Ishk Mein) कल यानी 28 नवंबर को रिलीज हो रही है. फ़िल्म की रिलीज़ से पहले कृति सेनन ने एक्टर धनुष और प्रोड्यूसर आनंद राय के साथ वाराणसी (Kriti Sanon visits Varanasi) पहुंचीं. बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के IP मॉल में ही फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसके बाद तीनों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए.

कृति सेनन, धनुष और आनंद एल राय (Aanand L Rai) बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. यहां के एक मॉल में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद दोनों काशी विश्वनाथ मंदिर (Kriti Sanon- Dhanush seeks blessings of Kashi Vishwanath) पहुंचे, जहां बाबा के दर्शन-पूजन करके उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

कृति सेनन एकदम ट्रेडिशनल लुक में वाराणसी पहुंची थीं. उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना था और सिर पर दुपट्टा लिए कृति देसी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद धनुष और कीर्ति देर शाम वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Kriti Sanon performs Ganga Arti) में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने विधि विधान से और पूरे भक्ति भाव से मां गंगा का पूजन किया. गंगा आरती देखकर कृति और धनुष भाव विभोर हो गए.

तीनों ने नौकाविहार का आनंद भी उठाया और नाव में बैठकर खूब सारे फोटोज़ भी क्लिक कराए, जिसे कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट में शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने 'हर हर महादेव' लिखा है.

वाराणसी पहुंचकर कृति सेनन ने कहा- यहां बहुत सुकून मिलता है. काशी की आध्यात्मिकता दिल को छू लेने वाली है. यहां आकर मुझे हमेशा सुकून मिलता है. मैंने आनंद सर से कहा था कि फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे यहां आकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. मुझे खुशी है कि हम ऐसा कर पाए."

वहीं धनुष ने कहा, "काशी की गलियां, यहां की लोक संस्कृति और लोगों की आत्मीयता मुझे बेहद प्रिय लगी. वाराणसी मेरे लिए सिर्फ एक शहर नहीं है. यह एक आध्यात्मिक जागृति है. मैं हर गली, हर घाट, हर मंदिर से जुड़ाव महसूस करता हूं. मैंने खुद को महादेव के चरणों में समर्पित कर दिया है."

फिल्म 'तेरे इश्क में' के निर्माता आनंद एल. राय ने कहा, "काशी हमेशा से मेरी फिल्मों में खास रही है. यहां की रूहानियत को शब्दों में बयान करना मुश्किल है."

फिल्म 'तेरे इश्क में' एक लव स्टोरी है, जो शंकर और मुक्ति के विषय पर आधारित है. ये फ़िल्म कल रिलीज़ हो रही है. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग में फिल्म को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
