पाकिस्तानी मौलाना अब्दुल कावी (पाकिस्तानी Maulana Mufti Abdul Qavi) अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में बने रहते हैं. अब्दुल कावी ने इस बार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है. खासतौर से ऐश्वर्या राय (Specially Aishwarya Rai) के बारे में तो इतनी घटिया टिप्पणी की है, सुनने के बाद लोग अब्दुल कावी पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर पाकिस्तान के एक मौलाना ने बेहद शर्मनाक और घटिया बयान दिया है. इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हो रहा है. अपने बयान में मौलाना ने कहा है कि अगर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का तलाक होता है तो वे एक्ट्रेस के पास निकाह का प्रपोजल भेजेंगे.

एक पॉडकास्ट में आए पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती अब्दुल कावी ने बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते के बारे में बात की. बात करते हुए मौलाना बोले - सुना है कि मियां-बीवी के बीच अलहदगी मतलब तलाक की सूरत बनी है. अगर दोनों अलग होते हैं, अल्लाह करे ऐसा न हो, मैं तो घरों को आबाद करने वाला हूं, लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है, तो इंशाअल्लाह उनकी तरफ से भी मुफ्ती साहब के लिए पैगाम-ए-निकाह आ जाएगा.

इस बात पर होस्ट ने फिर सवाल दागा कि आप मुस्लिम होकर किसी गैर-मुस्लिम से शादी कैसे करेंगे? मुफ्ती कावी ने तुरंत राखी सावंत के फातिमा बनने का उदाहरण दे डाला.

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मौलाना कावी ने इस तरह के भद्दे और घटिया बयान दिए हों. इस से पहले इसी साल एक इंटरव्यू में मुफ्ती कावी ने राखी सावंत से शादी करने की भी बात कही थी. कुछ लोगों को लगता है कि मौलवी पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा करते हैं.
