Close

श्रद्धा आर्या ने सेलिब्रेट किया अपने ट्विंस बेटा और बेटी का फर्स्ट बर्थडे, इमोशनल नोट के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें (Shraddha Arya Shares Twin Babies Photos On Their First Birthday Looks Emotional Photo)

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Tv Actress Shraddha Arya) ने अपने ट्विंस बच्चों के फर्स्ट बर्थडे (First Birthday Of Twins Baby)की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने ट्विंस बच्चों को पर प्यार लुटाते हुए नज़र आई. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.

Shraddha Arya

पॉपुलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रद्धा आर्या पिछले साल ट्विंस बेटा और बेटी की मां बनी हैं. अब एक्ट्रेस के बच्चे एक साल के हो गए है.

Shraddha Arya Twin Babies Photos

जुड़वा बच्चों के फर्स्ट बर्थडे के खास मौके पर श्रद्धा आर्या ने अपने बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जो वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें ट्विंस बच्चों के जन्म के टाइम की हैं. शेयर की गई इन फोटोज में श्रद्धा आर्या बहुत इमोशनल नजर आ रही हैं.

Shraddha Arya Twin Babies Photos

वायरल हुई इन फोटोज को देखने के बाद फैंस ट्विंस बच्चों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. पहली फोटो में आर्या फोटो में जन्म के बाद पहली बार अपने बच्चे को अपनी बांहों में लेते नजर आ रही हैं. इन सभी तस्वीरों में ट्विंस बच्चों को देख कर एक्ट्रेस के फैंस पर अलग ही खुशी झलक रही है.

Shraddha Arya Twin Babies Photos

कुछ फोटोज में श्रद्धा आर्या जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद उन्हें निहारते हुए बेहद भावुक नजर आईं. भावुक होने पर उनके पति राहुल नागल उन्हें संभालते दिखाई दे रहे हैं.

Shraddha Arya Twin Babies Photos

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- एक साल पहले अस्पताल के शांत कमरे में मैंने अपनी दुनिया को पहली बार अपनी बांहों में थामा था. और फिर जिंदगी एक पल में बदल गई और मैं भी. आप दोनों की मां बनकर मेरा एक साल खुशहाल बीत गया. मेरे इन दोनों मिरेकल्स को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Shraddha Arya Twin Babies Photos
Shraddha Arya Twin Babies Photos

Share this article