Close

जांबाज़ अधिकारी- जो ना डरा है, ना डरेगा… फिर चाहे सेलेब्स हो या कोई भी… (The brave Officer – who is not afraid and will not be afraid… be it celebrities or anyone else)

यह जांबाज़ शख़्स पिछले बीस साल से देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने अब तक तक़रीबन साढ़े तीन हज़ार से भी अधिक केसेस सॉल्व किए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं कर्त्तव्यनिष्ठ नीडर ऑफिसर समीर वानखेड़े की, जो एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) मुंबई जोन के पूर्व डायेक्टर रहे हैं. मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट में आप समीर वानखेड़े से ही जानेंगे ऐसी तमाम बातें जो आपको हैरान करने के साथ चौंकाएंगी भी. पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

समीर वानखेड़े साल 2008 बैच के भारतीय नौकरशाह व भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी रहे हैं. साल 2021 तक वे एनसीबी के जोनल निदेशक के पद पर कार्यरत रहे. इसके पहले वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी व एयर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ भी कार्य कर चुके हैं. इंटरनल ट्रांसफर होने पर एनसीबी के एडिशनल कमिश्‍नर रहे. फ़िलहाल आईआरएस के पद पर उनकी चेन्नई में पोस्टिंग

Sushant Singh

उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक केसेस का सामना किया और साहस के साथ जुड़े रहे. फिर चाहे वो भारी मात्रा में ड्रग्स या सोना जब्त करने का मामला ही क्यों न हो. लेकिन वे सबसे अधिक सुर्ख़ियों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में रहे. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी उन्होंने बहुत बड़ी सफलता अर्जित की थी.

SRK son Aryan Khan

उनका काम जहां जोख़िभरा है, वहीं वे पूरे जोश व साहस के साथ अपने हर काम को अब तक अंजाम देते आए हैं. बकौल उनके वे आम और ख़ास लोगों में अंतर नहीं करते. जिसने ग़लती या गुनाह किया है वो बराबर का दोषी है, फिर चाहे वो कोई भी हो. उन्हें इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि दोषी फिल्मी दुनिया से जुड़ा हो या फिर कोई बड़ी हस्ती ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े- सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं… कुछ ऐसी ही रही है उनकी लाइफ जर्नी भी! (Sameer Wankhede – Satya Pareshan Ho Sakta Hai, Par Paraajit Nahi… His life journey has been similar!)

क़ानून का पालन करने वाले समीर जी क़ानूनी पढ़ाई करने के कारण ही बहुत से क़ानूनी दांव-पेंच को बख़ूबी समझते हैं. ख़ुद पर होने वाले आरोप-प्रत्यारोप का भी तथ्य के साथ सटीक जवाब देते हैं. अपनी व्यक्तिगत ज़िंदगी में भी उन्हें तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. जब हाई प्रोफाइल केसेस में उन्हें और उनके परिवार के लोगों को नफ़रत भरे संदेश, मेल्स व धमकियां मिलती रहती है. लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. हर मुश्किलों से लड़ते हुए आगे बढ़ते रहे.

Sameer Wankhede

छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. भीमराव आंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले समीर वानखेड़े की ज़िंदगी से जुड़े ऐसे कई अनछुए पहलू भी हैं, जिन्हें जानकर आप मुस्कुराए बगैर नहीं रह पाएंगे. अगले जन्म में छत्रपति शिवाजी जी के साथ काम करने की ख़्वाहिश रखने वाले समीर वानखेड़े वाकई देशभक्ति का गज़ब का जज़्बा रखते हैं.

यह भी देखें: जानें 'द ताज स्टोरी' मूवी से जुड़ी दिलचस्प बातें इसके निर्देशक तुषार अंबरीश गोयल से 'मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट में

Photo Courtesy: Social Media

Share this article