Close

बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में छा गए कार्तिक आर्यन, अपने जबरदस्त डांस से जीता सबका दिल, वायरल हुए फोटोज और वीडियोज में एक्टर ने फ्लॉन्ट किया टैटू (Actor Kartik Aaryan Performed A Stunning Dance At Sister Kritika’s Haldi Ceremony, Photos And Videos Are Going Viral)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (Film Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. लेकिन इसी बीच उनकी छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी (Sister Kritika Wedding) हो रही है.

एक्टर कार्तिक आर्यन के ग्वालियर स्थित घर पर इन दिनों खुशियों का माहौल है. असल में एक्टर की खुशी का राज है कि कार्तिक आर्यन की छोटी बहन कृतिका तिवारी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है.

बता दें कि एक्टर की बहन कृतिका की शादी ग्वालियर के होटल उषा किरण पैलेस में बड़े धूमधाम से होगी. शादी से पहले की रस्में बीते दिनों शुरू चुकी हैं.

कार्तिक आर्यन की बहिन कृतिका तिवारी की शादी का फंक्शन ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

फंक्शन में सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है.

इस पैलेस में बीती रात हल्दी सेरेमनी होस्ट के8 गई थी. जिसमें परिवार सहित सभी रिश्तेदार और दोस्त मस्ती करते नजर आए.

कार्तिक ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं.

इन तस्वीरों में कार्तिक अपने परिवार के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

अपनी बहन की हल्दी की रस्म को ध्यान में रखते हुए कार्तिक ने हल्दी फंक्शन में येलो-व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा कैरी किया.

एक्टर की बहन कृतिका तिवारी भी बेहद प्यारी लग रही थी. लेकिन सबका ध्यान कार्तिक आर्यन के टैटू ने खींच लिया.

इन वायरल हो रही फोटोज में कार्तिक ने अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.

कार्तिक आर्यन की कलाई में बने इस टैटू में #Tikki लिखा हुआ है.

इसके साथ एक दिल वाला इमोजी भी है। कार्तिक आर्यन का टैटू वाला फोटोज और वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

छोटी बहन की शादी में मस्ती करते हुए कार्तिक आर्यन की इन तस्वीरों और वीडियोz पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक ग्वालियर के मूल निवासी हैं और उनका बचपन ग्वालियर मे ही बीता है.

Share this article