पीच-गोल्ड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) ने अपने 250 करोड़ रुपए के नए बंगले 'कृष्णाराज' में गृहप्रवेश (Grah Pravesh in New Bunglow 'Krishna Raj') किया. गृह प्रवेश के साथ ही जश्न का दूसरा मौका था बेबी राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन का. डबल जश्न के इस मौके पर कपूर फैमिली और भट्ट फैमिली एक साथ नजर आईं.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोज शेयर करते हुए अपने 250 करोड़ रुपए के नए बंगले 'कृष्णाराज' में ही गृहप्रवेश पूजा की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने वैसे तो दिवाली के मौके पर अपने नए बंगले में ग्रह प्रवेश की पूजा की थी. लेकिन अब जाकर सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है.शेयर की इन तस्वीरों में आप रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, बेबी राहा कपूर, नीतू सिंह, महेश भट्ट, सोनी राजदान और आलिया की बहन शाहीन भट्ट बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

.सबसे अधिक फैंस का ध्यान खींचा है उन तस्वीरों ने जिनमें रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर की तस्वीर के आगे नतमस्तक होकर भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देख कर ये एहसास होता है रणबीर आज भी अपने पापा से कितना प्यार करते हैं.

फोटोज की इन सीरीज में एक फोटो में आलिया भट्ट हसबैंड रणबीर और बेटी राहा के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर फोटो में पीच गोल्ड कलर की साड़ी पहने हुए आलिया पूजा में बैठी नजर आ रही हैं. इस साड़ी में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही थीं.आलिया की सास नीतू सिंह अपने बेटे बहू के इस बंगले को देखकर बहुत खुश हो रही हैं. एक फोटो में नीतू सिंह आलिया को हग करती दिख रही हैं.

जश्न का दूसरा मौका ये था कि आलिया-रणबीर की बेटी राहा 3 साल की हो गई है. बीते महीने कपल ने राहा का बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया था.

इसी सीरीज में आलिया भट्ट ने बेबी राहा की बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें राहा और आलिया पिंक कलर की ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं.

बेबी राहा की बर्थडे पार्टी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. सभी ने मिलकर बेबी राहा के बर्थडे पर जमकर खूब मस्ती की थी.

एक्ट्रेस ने बेबी राहा के बर्थडे केक की झलक भी उन्होंने फैंस को दिखाई है. आलिया और रणबीर के फोटोज की इन सीरीज को फैंस बेहद पसंद पर रहे हैं. लाइक्स और कमेंट कर अपना प्यार लूटा रहे हैं.
