
कहते हैं फिल्म इंडस्ट्री में इमोशंस कम प्रैक्टिल अधिक रहते हैं लोग. लेकिन ऐसा नहीं है, धर्मेंद्र जी ऐसे शख़्सियत थे, जिन्हें हर कोई प्यार करता था. उनका सभी के प्रति प्यार-सम्मान, अपनापन किसी को भी भावुक कर देता था. अपने फैंस से तो उनका गहरा नाता रहा है.
मेरी सहेली के इस 107 पॉडकास्ट में धर्मेंद्र से जुड़े अनछुए पहलुओं को जानें...
जब गर्व से कहते थे- सलमान मेरा तीसरा बेटा है... तब इमोशनल हो सलमान खान उनसे लिपट जाते थे. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले पर धरम जी को याद कर वाकई सलमान बेहद इमोशनल हो गए, बल्कि रो भी पड़े, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.

उनके लिए धर्मेंद्र कलाकार, को-स्टार से बढ़कर फादर फिगर और आइडियल थे. इस बात का इज़हार दोनों ही चाहे धर्मेंद्र हो या सलमान समय-समय पर करते रहे हैं. धरम जी के साथ अपने गहरे संबंध को बयां करते हुए सलमान कहते हैं कि जिस दिन वे दुनिया से गए उस दिन उनके पिता सलीम खान का जन्मदिन था यानी 25 नवंबर को. दूसरी ख़ास बात यह भी रही कि आज यानी 8 दिसंबर को धरम जी का जन्मदिन होने के साथ मेरी मां (सलमा) का भी बर्थडे है.
वाकई यह संयोग कहे या दिल के तार का अनकहा जुड़ाव कि उनकी तिथियों का सलमान के पैरेंट्स के ख़ास तारीख़ों से जुड़ना रहा. बकौल सलमान धरम जी जैसा कोई नहीं. वे बेहद प्यारे इंसान थे. मुझे उनसे बेइंतहा प्यार मिला. वे रियल ही-मैन थे. मैं उन्हीं की तरह जीना चाहता हूं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को सन्नी, बॉबी, ईशा दिए हैं. वे बेहतरीन कलाकार के साथ लाजवाब इंसान थे. वे हमेशा मेरे दिल के क़रीब रहेंगे.

आज धर्मेंद्र का 90 जन्मदिन है, उन्हें अपने हो, प्रशंसक या सेलेब्स हर किसी ने अपने-अपने अंदाज़ में याद किया. सन्नी, बॉबी और ईशा ने बेहद इमोशन नोट्स के साथ उन्हें याद किया.
सन्नी कहते हैं- आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं, लव यू पापा. मिस यू...
उन्होंने पापा का प्यारा सा एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे उनसे पूछते हैं कि वे आनंद ले रहे हैं. धरम जी कुदरत के नज़ारों को निहारते हुए मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं.
सच, पिता-पुत्र की ग़जब की बॉन्डिंग और प्यार!

बॉबी देओल के लिखे अल्फ़ाज़ों को पढ़ सच धरम जी को सैल्यूट! वाक़ई कितने नेक संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को दिए हैं. बॉबी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता को वर्षगांठ पर याद करते हुए कहते हैं-
मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम,
आपकी सोच में यह लिख रहा हूं..
दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया. हर मुस्कुराहट, हर आंसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया. उस तरह जिस तरह सिर्फ़ हम सब के धरम कर सकते थे. आप स्टार बने तो सब को साथ लेके हाथ थाम के आगे बढ़े, किसी का हाथ नहीं छोड़ा. आपने हमारे पंजाब का, स्नेहवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया.
ही-मैन हो आप सब के,
लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हो.
आप ही सेे हमने सपने देखना सीखा.
आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा. आपके संस्कार से हम देओल बने.
दिल हो तो आपके जैसा,
जुनून हो तो आपके जैसा,
प्यार करो तो आपके जैसा,
इंसान बनो तो आपके जैसा...
पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सब के...
फिर उन्होंने इस पर गर्व किया वे उनके हैं.
हैप्पी बर्थडे, माय प्रिश्यिस पापा, लव यू फॉरएवर एंड ऑलवेज़...
बॉबी की इन बातों ने इस कदर भावुक कर दिया कि कब आंखें नम हो गईं पता ही नहीं चला...

ईशा ने अपने प्यारे पापा को मर्मस्पर्शी बातों के साथ उनके साथ अपने जुड़ाव को लेकर भावुकता से भरे बातें कहीं. दिल को छू लेने वाले इस जज़्बाती ख़त में वे अंत में कहती हैं- आई लव यू पापा. आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू...

हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए बेहद ही इमोशंस से भरा नोट्स लिखा- हैप्पी बर्थडे डियर लव...
उनके अपने, परिवार ही नहीं हम सभी के यादों में वे हमेशा महफूज़ रहेंगे. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं! वे जहां भी होंगे यक़ीनन हर तरफ़ ख़ुशियां बिखेर रहे होंगे.

Photo Courtesy: Social Media
