Close

‘धुरंधर’ की सक्सेस के बीच यामी गौतम और आदित्य धर बेटे के साथ पहुंचे शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर, दर्शन-पूजन करके लिए देवी मां का आशीर्वाद (After the success of Dhurandhar, Aditya Dhar and Yami Gautam visit Shaktipeeth Shri Naina Devi temple, Seek blessings of Devi Maa)

आदित्य धर (Aditya Dhar) की मल्टी स्टारर फ़िल्म धुरंधर (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर गर्दा (Dhurandhar's box office report) उड़ा रही है. फ़िल्म ने 6 दिन में ही सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और करोड़ों की कमाई कर चुकी है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), आर माधवन (R Madhvan) और अक्षय खन्ना स्टारर इस फ़िल्म की तारीफ में सोशल मीडिया भरा पड़ा है. फिल्म की इस सफलता से मेकर्स और फिल्म की कास्ट बेहद एक्साइटेड है. 

Aditya Dhar and Yami Gautam

फ़िल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की हर तरफ वाहवाही हो रही है. फ़िल्म की सक्सेस से वे भी काफी खुश हैं और अब इस सक्सेस के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करने वो पत्नी यामी गौतम (Yami Gautam) और बेटे वेदाविद के साथ हिमाचल स्थित शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर (Aditya Dhar and Yami Gautam visit Shaktipeeth Shri Naina Devi temple) पहुंचे, जहां उन्होंने नैना देवी के दर्शन पूजन करके उनका आशीर्वाद लिया. 

Aditya Dhar and Yami Gautam

नैना देवी मंदिर से यामी गौतम और आदित्य धर के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दर्शन के दौरान यामी बेटे वेदाविद (Vedavid) को गोद में उठाए दिखीं, हालांकि उन्होंने उनका चेहरा नहीं दिखाया. मंदिर में कपल के साथ गौतम फैमिली भी मौजूद थी. 

Aditya Dhar and Yami Gautam

देवी के दर्शन के बाद यामी और आदित्य ने फोटोज़ भी क्लिक कराईं और मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान मंदिर में दर्शन का अनुभव शेयर करते हुए आदित्य धर ने कहा, "बहुत सुंदर अनुभव था. बहुत खुशी हुई. माता के दर्शन जब भी होते हैं, हमेशा दिल भर आता है. तो बहुत धन्यवाद. और बहुत अच्छे से दर्शन करवाए." 

Aditya Dhar and Yami Gautam

जासूस थ्रिलर पर आधारित धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फ़िल्म अब तक 180 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है और रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. आम लोग तो फ़िल्म की तारीफ नहीं करते थक रहे हैं, बॉलीवुड भी फ़िल्म की सक्सेस को लेकर खुश है. अक्षय कुमार से लवकर मधुर भंडारकर तक, सब फ़िल्म की दिल खोलकर तारीफ कर चुके हैं. 

Yami Gautam

Share this article