बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) नेचर लवर (Nature Lover) है. इसलिए मुंबई की आपाधापी से दूर (Uttrakhand) के पहाड़ों पर घूमने के लिए निकल गए हैं. एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पहाड़ों पर ट्रैकिंग (Trakking) करते दिख रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

एक्टर ऋतिक रोशन को घूमना बहुत पसंद है. जब भी उन्हें समय मिलता है तो अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर निकल जाते हैं कहीं भी घूमने के लिए. इस बार ऋतिक घूमने के लिए उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में एक्टर ट्रैकिंग करते हुए और हरियाली से भरपूर पहाड़ों का लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस दौरान ऋतिक येलो टी-शर्ट पहने हुए और कमर पर येलो ही जैकेट बांधे हुए दिख रहे हैं. कंधे पर बैग और दोनों हाथों में सपोर्ट के लिए स्टिक लिए हुए ऋतिक ट्रेकिंग करते भी दिख रहे है.

जैसे ही एक्टर ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो meams की बाढ़ आ गईं. फैंस ऋतिक को ट्रोल करते हुए पूछने लगे कि क्या उन्हें पहाड़ों पर जादू मिला?

एक फैंस ने लिखा है - देखना कहीं जंगल में जादू न मिल जाए. बता दें कि ऋतिक की ये पोस्ट सबसे ज्यादा एक्स पर वायरल हो रही है. पर ऋतिक को इन सभी ट्रोलिंग या मीम्स से फर्क नहीं पड़ता.
