बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) आजकल अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार सेलिना जेटली अपने पति पीटर हाग (Husband Peter Haag) के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस (Domestic Volence) का केस दर्ज कराया है. एक्ट्रेस अपने पति पीटर से तलाक (Divorce With Peter Haag) ले रही हैं.

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सेलिना ने अब अपनी मैरिड लाइफ के बारे में खुलासा किया. सेलिना फिलहाल भारत में है. लेकिन उनकी लाइफ में ढेर सारी प्रॉब्लम्स हैं. पति से तलाक लेने के साथ-साथ सेलिना अपने भाई के यूएई में डिटेन होने जैसी मुश्किलों से अकेली लड़ रही है.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल किया कि एक समय था जब विदेश में रहते हुए आप बच्चों के साथ को ढेर सारी मस्ती वाली वीडियो शेयर करती थीं और आप कह रही हैं कि कई सालों से आपकी मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स चल रही थी.

सेलिना ने कहा - मुझे अपने परिवार को साथ में रखने की कोशिश करने का कोई मलाल नहीं है. मेरी इंटेंशन हमेशा से ठीक थीं. अपने पेरेंट्स को खोने के बाद से मैं दूर जाने को लेकर और खुद के लिए खड़े होने के लिए बहुत इनसिक्योर हो गई थी. मैंने अपने इमोशनल एंकर्स को खो दिया था और बाकी सब चीजें खोने से डर रही थी.

मेरे फाइनेंस, इंडिपेंडेंस और सबसे ऊपर मेरे बच्चे. मुझे उन्हें एक स्टेबल घर देने की जिम्मेदारी महसूस होती थी. मगर खुद को बचाने के बारे में सोचने से पहले मुझे उन सब चीज़ों को बचाना था.
