Close

‘तेरी मिट्टी…’ सिंगर बी प्राक फिर से बने पापा, किया बेबी बॉय को वेलकम, रिवील किया बेटे का नाम, तीन साल पहले हुई थी न्यू बॉर्न बेटे की मौत (‘Teri Mitti’ singer B Praak and wife blessed with baby boy; reveals name; explains meaning in announcement post)

सिंगर बी प्राक (Singer B Praak) एक बार फिर से पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी मीरा बचन (Meera Bachan) ने बेटे को जन्म दिया है. इससे पहले 2022 में सिंगर एक बेटे को खो चुके हैं. ऐसे में फिर से बेटे को वेलकम (B Praak and wife blessed with baby boy) करके उनकी खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने पत्नी मीरा के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है.

singer B Praak and wife

सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह गुड न्यूज़ शेयर की है कि उन्हें और उनकी पत्नी मीरा बच्चन को बेटा हुआ है. सिंगर ने भगवान कृष्ण की बाल रूप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक गाय और एक बछड़ा भी है. इस तस्वीर में कपल ने अपनी खुशी और ईश्वर के प्रति आभार जताया है.

singer B Praak

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में बी प्राक ने लिखा है, "राधेश्याम की  कृपा से, हमें 1 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. हमारा हृदय कृतज्ञता और आनंद से भर गया है. सूर्य फिर से उदय हुआ है, हमारे जीवन में प्रकाश, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है."

singer B Praak and wife

इसी के साथ सिंगर ने अपने बेटे का नाम भी रिवील (B Praak reveals name of baby boy) किया है. उन्होंने बेटे के जन्म को 'आध्यात्मिक पुनर्जन्म' बताया है.  कपल ने अपने न्यूबॉर्न बेबी के लिए जो नाम चुना गया है, वह है द्विज बचन (Ddwij Bachan). कपल ने इसका मतलब अपने पोस्ट में ही बताया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'द्विज बचन. यानी दोबारा जन्म - एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म.' आगे उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है, "सब राधे राधे है. जय श्री कृष्ण."

singer B Praak and wife

जैसे ही बी प्राक ने ये खुशखबरी शेयर की, बधाई देनेवालों की बाढ़ सी आ गई. सेलेब्स और फैंस अब सिंगर को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है. साथ ही हार्ट इमोजी और फायर इमोजी शेयर करके रिएक्ट कर रहे हैं.

B Praak

बता दें बी प्राक ने 2019 में मीरा से शादी की थी. इसके बाद 2020 में उनके पहले बेटे अदब का जन्म हुआ था. 2022 में उनको एक बेटी की भी हुई थी, मगर जन्म से कुछ वक्त बाद ही उसका निधन हो गया था. ये पल बी प्राक और उनकी पत्नी के लिए बेहद मुश्किलों से भरा था और वो बुरी तरह टूट गए थे. सिंगर ने बताया था कि इस घटना के बाद ही उनका ध्यान धर्म की ओर बढ़ा.

Share this article