Close

बेटी मालती को पसंद है बिंदी लगाना, लहंगे-चूड़ियां पहनना, पति निक जोनस पीते हैं देसी काढ़ा, प्रियंका चोपड़ा बेटी को सिखा रही हैं भारतीय संस्कार (Malti loves Bindi, Lahenga and bangles, Nick drinks Desi Kadha, Priyanka ensures daughter Malti Marie grows up knowing her heritage)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी रचाने के बाद विदेश में बस गई हों, लेकिन दिल से वो आज भी इंडियन हैं. विदेशी बहू बनने के बाद भी प्रियंका इंडियन कल्चर से कितनी अटैच्ड हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. वह विदेश में सभी भारतीय त्यौहार पूरे धूमधाम और रीति रिवाज़ के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इतना ही नहीं निक जोनस भी इंडियन ट्रेडिशन को उतने ही दिल से फॉलो करते हैं. बेटी मालती (Malti Marie Jonas) को भी वो इंडियन कल्चर सिखा रही हैं. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) में भी उन्होंने इस मुद्दे पर बात की और बताया कि वो कैसे निक जोनस और बेटी को इंडियन कल्चर से जोड़े रखती हैं.

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हाल ही में आगाज हुआ, जिसकी शुरुआत प्रियंका चोपड़ा से हुई. शो में प्रियंका ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की पैरेंटिंग के बारे में बात की और बताया कि वो बेटी को किस तरह भारतीय संस्कृति से जोड़े रखती हैं. 

शो में प्रियंका ने बताया कि वो चाहती हैं कि मालती को दोनों कल्चर के बारे में पता हो. उनकी कोशिश होती है कि वो बेटी को भारतीय कल्चर से जोड़े रखें. शो में अर्चना पूरन सिंह ने प्रियंका से पूछा कि- आप इंडिया में पली-बढ़ी हैं, लेकिन मालती की परवरिश विदेश में हो रही है. तो आपको लगता है कि इंडिया की कोई चीज़ वो मिस करेगी. इस पर प्रियंका ने जो बताया, उसे सुनकर कपिल, अर्चना और सिद्धू तक हैरान रह गए.

अर्चना ने बताया, "वो मेरे साथ इंडिया आती है. अभी वो मेरे साथ हैदराबाद आई थी. वो मुंबई, दिल्ली भी घूम चुकी है. वो अयोध्या भी गई थी हमारे साथ. मैं कोशिश करती हूं कि वो भारतीय संस्कृति को भी जाने. उसे घाघरा चोली पहनना बहुत पसंद है. वो जब लहंगा चोली पहनती है तो खुद को प्रिंसेस समझती है. उसे चूड़ियां पहनना, बिंदी लगाना बेहद पसंद है."

प्रियंका ने निक जोनस की देसी आदतों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "निक कहीं पर भी हों, तबियत खराब होने पर गरम पानी में काढ़ा जरूर पीते हैं. बाकी देसी नुस्खे तो नहीं पर जब तबीयत खराब होती है तो काढ़ा हमारे घर में जरूर बनता है. निक को आचार खाना भी बहुत पसंद है.  उन्हें और भी चटपटी चीजें पसंद हैं, लेकिन वो खा नहीं पाते."

प्रियंका की बात सुनकर कपिल शर्मा ने कहा, कि आपने निक जीजू को भी आधा इंडियन बना दिया. अर्चना और सिद्धू ने भी प्रियंका की इस बात के लिए तारीफ की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका लंबे वक्त बाद एस. राजामौली की वाराणसी फिल्म से कमबैक करने वाली हैं.

Share this article