Close

शाहरुख खान को है इस बात की OCD, करण जौहर ने किंग खान को लेकर किया मज़ेदार खुलासा, बोले ‘जींस की फिटिंग देखकर वो करते हैं सबको जज’ (‘Shah Rukh Khan has OCD’ Reveals Karan Johar, Dilmmaker claims actor ‘He can judge you if you wear badly fitted jeans’)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो हर एक्टर का सपना होता है. किंग खान की मुस्कुराहट, उनके गालों के डिंपल, चेहरे का रोमांस उनके फैंस दीवाना बना देता है. और किंग खान के लिए ये दीवानगी सरहद के पार, पूरी दुनियाभर में है. फैंस उनके लिए इतने क्रेजी हैं कि उनके बारे में छोटी से छोटी बात जानकर खुश हो जाते हैं. ऐसे में अब करण जौहर (Karan Johar) ने शाहरुख के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है. करण ने हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बताया कि शाहरुख खान को OCD (Shah Rukh Khan has OCD) है.

शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर जिगरी दोस्त हैं. इनफैक्ट करण उन्हें बड़ा भाई मानते हैं. लेकिन हाल ही में करण एक शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शाहरुख के बारे में एक ऐसी बात शेयर (Karan Johar revelation about King Khan) की, जिसे जानकर उनके फैंस हैरान रह गए. करण ने खुलासा किया कि शाहरुख को सिर्फ एक ही चीज को लेकर ओसीडी है, और वो है जींस की फिटिंग.

करण ने बताया कि शाहरुख जीन्स को फिटिंग को लेकर इतना पागलपन है कि जीन्स की फिटिंग से लोगों को जज करने लगते हैं. "अगर आपने खराब फिटिंग वाली जींस पहनी है, तो शाहरुख आपको जज करेंगे. उन्हें लगेगा कि आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं."

करण ने बताया कि वो जब भी शाहरुख के घर जाते हैं, तो वह जींस पहनने से डरते हैं. "जब मैं मन्नत जाता हूं और शाहरुख मुझे देखते हैं, तो वो एक खास नजर से देखते हैं और पूछते हैं कि 'ये जींस कहां से मिली?' और मुझे समझ आ जाता है कि कुछ गड़बड़ है."

करण ने ये भी खुलासा किया कि शाहरुख को जीन्स की फिटिंग को लेकर इस OCD की शुरुआत भी उन्हीं से हुई थी. करण 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के असिस्टेंट डायरेक्टर थे और शाहरुख के कॉस्ट्यूम की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं को सौंपी गई थी. "मैंने एक दिन उनसे कहा कि आप 'रैंगलर' पहनते हैं, लेकिन आपको 'लीवाइस' पहननी चाहिए, क्योंकि उसकी फिटिंग बेहतर होती है और आपका बॉडी टाइप उसमें ज्यादा अच्छा लगेगा. मैंने शाहरुख खान का फ्रेम देखकर सुझाव दिया कि अच्छा रहेगा कि अगर वो अलग-अलग तरह के जींस आउटफिट कैरी करें, यह उन पर सूट करेगा, लेकिन दिक्कत यह थी कि उन दिनों वो जींस ब्रांड भारत में उपलब्ध नहीं था. शाहरुख खान ने बाहर से वो ब्रांड अरेंज करवाया. लेकिन शाहरुख को लगा कि यह लड़का कौन है जो मुझे सलाह दे रहा है? तब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें बताया को यह साउथ बॉम्बे का लड़का है, इन लोगों को फैशन का पता होता है." इसके बाद ही शाहरुख ने करण की बात मानी.

Share this article