फिल्म 'धुरंधर’ (Dhurandhar) में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हर स्टार की ऑडियंस खूब तारीफ कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Tv Actress Saumya Tandon) जिसने इस फिल्म में छोटा सा सही लेकिन अहम रोल निभाया है. सौम्या ने अब पोस्ट कर खुलासा किया है कि फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को असल में थप्पड़ मारा था.

टेलीविजन स्टार सौम्या टंडन को फिल्म धुरंधर में एक इमोशनल सीन के लिए खूब सराहना मिल रही है. इस सीन को देखने के बाद दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में दिल पर चोट करने वाले इस सीन में सौम्या अपने पति को एक बड़े पर्सनल लॉस के बाद थप्पड़ मारती है. इस सीन ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है.

दर्शकों की वाहवाही मिलने के बाद अब जाकर सौम्या ने खुलासा किया कि स्क्रीन पर दिखाया गया थप्पड़ पूरी तरह से असली था और एक ही टेक में फिल्माया गया था.

सौम्या ने सोशल मीडिया पर पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और अपने इमोशनल एक्सपीरियंस के बारे में बताया. पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी तस्वीर में वह निर्देशक आदित्य धर और अक्षय खन्ना के साथ सीन पर चर्चा करती नजर आ रही हैं.

यह फिल्म में मेरा एंट्री सीन था. और इसे मिले प्यार ने मुझे गदगद कर दिया है. इस सीन में मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया-अपने पति के लिए गुस्सा, क्योंकि वही हमारे बेटे की मौत का कारण थे, बेबसी और निराशा, और हम दोनों के बीच का गहरा दर्द.

और हां, मैंने अक्षय को एक बार सचमुच थप्पड़ मारा. उनके क्लोज-अप शॉट के दौरान. क्योंकि आदित्य ने कहा था कि यह सीन असली लगना चाहिए.मैं धोखा देने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मेरे ब्रेकडाउन क्लोज-अप शॉट को एक ही टेक में शूट किया गया था.

पांचवीं तस्वीर में सौम्या एक प्रार्थना सभा के दौरान फर्श पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. उस पल के इमोशनल वेट को बयां करते हुए उन्होंने लिखा - यह मेरे बेटे के निधन के बाद की प्रेयर मीट थी. उस पल का दर्द मेरे साथ बना रहा, यह सीधे दिल से निकला.

सौम्या की इन तस्वीरों पर और फिल्म में उनके किरदार को बहुत प्यार मिल रहा है.
