कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर स्पिरिचुअल जर्नी (Kangana Ranaut on spiritual journey) पर हैं. पिछले दिनों वो देवघर पहुंची थीं, जहां उन्होंने बैद्यनाथ के दर्शन किए थे. दर्शन के बाद उन्होंने कहा था कि ये उनका 9 वां ज्योतिर्लिंग है और वो दिसंबर खत्म होने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लेना चाहती हैं. अपने 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirling) दर्शन के अभियान के तहत कंगना रनौत बुधवार को ओंकारेश्वर (Kangana Ranaut visits Omkareshwar) पहुंचीं, जहां से उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

तस्वीरों में कंगना महादेव की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मंदिर पहुंचकर विधि–विधान के साथ ओंकारेश्वर और ममलेश्वर महादेव की पूजा की. मंदिर परिसर में उन्होंने रुद्राभिषेक (Kangana Ranaut performs Rudra Abhishek) एवं विशेष अभिषेक भी किया और देश की सुख समृद्धि के लिए महादेव से प्रार्थना की.

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "आज ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. इसकी ऊर्जा और जीवंतता ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया. पंडितजी ने बताया कि मंदिर का इतिहास भगवान राम से 4 पीढ़ियों से पहले का है. हर हर महादेव."

ओम्कारेश्वर में पूजन दर्शन के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से नर्मदा की परिक्रमा की और इस अनुभव को यादगार बताया. उन्होंने कहा, कि नर्मदा परिक्रमा करना उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा, जिसे वे जीवनभर याद रखेंगी. अपने इस स्पिरिचुअल ट्रिप को पूरा कर एक्ट्रेस वाकई काफी खुश नजर आ रही हैं.

बता दें कि कंगना देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूजन के संकल्प के साथ यात्रा पर निकली हैं. अब तक उन्होंने देश के 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं. कंगना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर ज्योतिर्लिंग में वह देश की उन्नति, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए वह सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामना कर रही हैं.

कंगना रनौत की इस पोस्ट पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी आस्था और संकल्प की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही हर हर महादेव लिखकर जयकारा भी लगा रहे हैं.

