200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग कैस का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (conman sukesh Chandrashekhar) जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) पर जब तब प्यार लुटाता रहता है और लव लेटर लिखकर उसे अपने दिल की बात कहता रहता है. वो अपने लव लेटर में हर खास मौके पर जैकलीन को महंगे तोहफे देने का दावा भी करता रहता है. अब क्रिसमस के मौके पर उसने जैकलीन को आलीशान घर गिफ्ट किया है और लेटर (Sukesh writes letter to Jacqueline Fernandez) लिखकर जैकलीन पर प्यार लुटाया है.

क्रिसमस के मौके पर लिखे लेटर में सुकेश ने दावा किया है कि उसने अमेरिका के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में जैकलीन को एक आलीशान बंगला गिफ्ट (Sukesh Chandrasekhar gifts Jacqueline Fernandez luxurious home) किया है, जिसे उसने 'लव नेस्ट' नाम दिया है. सुकेश ने लेटर में लिखा, "मेरी क्रिसमस बेबी. यह फेस्टिवल मुझे हमेशा तुम्हारे साथ बिताए खास पलों और यादगार अनुभवों और तुम्हारे लिए मेरे पागलपन भरे प्यार की याद दिलाता है, जो सच में यादगार होता है."

सुकेश ने आगे लिखा, "मुझे दुख है कि मैं इस खास दिन पर तुम्हारा गिफ्ट देते समय तुम्हारी 'बनी स्माइल' नहीं देख पा रहा हूं. बेबी, इस शानदार, दिन पर मैं तुम्हें 'द लव नेस्ट' प्रेज़ेंट करता हूं, तुम्हारा-हमारा नया घर बेवर्ली हिल्स में."

सुकेश ने नए बंगले में 19-होल गोल्फ कोर्स का दावा भी किया है. उसने लेटर में लिखा है, "हां माई लव, वही घर जो मैंने तुम्हारे और हमारे लिए बनाया था. तुम्हें लगा था कि हमारा यह घर पूरा नहीं होगा. बेबी, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैंने तुम्हारे लिए ये घर कम्पलीट कर लिया है और आज इस क्रिसमस के दिन तुम्हें दे रहा हूं. हमने जो प्लान किया था, उससे यह घर से बड़ा और बेहतर है. हमारे घर के चारों ओर हमारा अपना 19 होल का गोल्फ कोर्स भी है."

सुकेश ने इस नए बंगले की तुलना डोनाल्ड ट्रंप के प्रसिद्ध रिसॉर्ट 'मार-ए-लागो' से की है. उसने कहा, "बेबी, हमारा ये घर पूरे अमेरिका में यूनिक है. मजाक में कहूं तो हमारे इस लव नेस्ट को देखकर हमारे भाई DT (डोनाल्ड ट्रंप) के मार-ए-लागो को भी जलन महसूस होगी."

बता दें सुकेश जेल से अक्सर ही जैकलीन को लेटर लिखता रहता है. जैकलीन ने इन लेटर्स पर आपत्ति भी जताई है और दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर इन लेटर्स पर रोक लगाने की अपील की है.
