Close

Merry Christmas 2025: अक्षय कुमार से लेकर तमन्ना भाटिया तक, क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया फैंस को विश (From Akshay Kumar To Tamannaah Bhatia- Celebs Extend Wishes To Their Fans On The Festival)

25 दिसंबर, क्रिसमस का दिन (Christmas) . बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अनेक सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने एक्स पर ट्वीट किया है- वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस. थियेटर्स में 2026 में। मैं कभी भी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहा... हममें से कोई भी नहीं था. हम आपको अपना तोहफ़ा देने का इंतज़ार नहीं कर सकते. शूटिंग खत्म हो गई है, दोस्तों! 🎁 बहुत बढ़िया, टीम. इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है. हमारी बिग फैमिली आपके घर पर. हम आपको 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने घर क्रिसमस डेकोरेशन किया है.

जिसकी तस्वीरों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- हो हो हो... मैरी क्रिसमस.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कपल गोल सेट करने के साथ अपने फैंस को क्रिसमस विश किया है.

क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आपको क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा है - सभी को मैरी क्रिसमस. सभी को हमेशा लव, पीस और प्रेयर्स.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

कैप्शन में लिखा- Christmassing ♥️♥️🎄🎄 आपको और आपके प्रियजनों को प्यार, खुशी, गर्मजोशी, फैमिली टाइम (और तोहफ़े भी मिलने 🎁🤪) वाले इस सीजन की शुभकामनाएं. सभी को मैरी क्रिसमस!

Share this article